धनबाद: जिले में एक बार ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. धनबाद के तीन दिव्यांग राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैसे की कमी के कारण गरीबी से जुझ रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद अब दिव्यांग खिलाड़ियों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने कदम बढ़ाया है.
ईटीवी भारत ने तीनों खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन की खबर को भी प्रकाशित किया था और यह भी बताया था कि इन्हें धनबादवासी और जिला प्रशासन से सहयोग की आवश्यकता है. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए धनबाद के जिला उपायुक्त अमित कुमार ने इन सभी खिलाड़ियों को मदद दी है. जिसके बाद जिले के तीनों खिलाड़ियों ने भी जिला प्रशासन और ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढे़ं:- IIT आईएसएम के स्टूडेंट्स की पहल, पैड स्टूडेंट बनकर पीरियड को लेकर चला रहे जागरूकता अभियान
गौरतलब है कि धनबाद के तीन खिलाड़ियों का चयन पारा एथलेटिक्स 16वें नेशनल चैंपियनशिप सेरेब्रल पाल्सी कैटेगरी और पैरा एथलेटिक्स ग्रुप के लिए हुआ है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2 से 4 फरवरी तक पैरा एथलेटिक्स होने वाला है, जिसमें झारखंड से कई खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है. चयन के बाद ही तीनों दिव्यांग खिलाड़ी ने ईटीवी भारत के माध्यम से यह अपील की थी कि वह आर्थिक कमी से जूझ रहे हैं और उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है.