ETV Bharat / state

धनबाद में हंगामे के बीच सहिया का चुनाव, आवेदक ने पैसे लेकर चयन का लगाया आरोप

धनबाद के एगयरकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत में हंगामे के बीच सहिया का चुनाव किया गया. मुखिया की अध्यक्षता में हुई सहिया चयन की प्रक्रिया में एक आवेदक ने पैसे लेकर चयन करने का आरोप लगाया है. जबकि मुखिया का कहना है कि जनसभा के बीच योग्यता के आधार पर चयन किया गया है.

Election of Sahiya with uproar
Election of Sahiya with uproar
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:23 PM IST

धनबाद: जिला के एगयरकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत में स्वास्थ्य सहिया के चयन की प्रक्रिया सोमवार को पंचायत सचिवालय में हंगामेदार रही. दर्जनों महिलाओं, स्वास्थ कर्मियों और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति और मुखिया की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया पूरी हुई. सहिया चयन की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी पूर्व सहिया और ग्रामीणों द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें: बदसलूकी को लेकर सहियाओं का एसएनएमएमसीएच ओपीडी में हंगामा, कहा- माफी मांगे डॉक्टर

चयन प्रक्रिया में हंगामा: स्वास्थ्य पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के संजय नगर, अली मुहल्ला और अंसार मुहल्ला में तीन सहिया का चयन करना है. उसी के आलोक में ग्रामीणों के समक्ष आमसभा के माध्यम से सहिया चयन की प्रक्रिया पूरी हुई लेकिन, चयन प्रक्रिया में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब संजय नगर की सहिया आवेदिका गौरी पंडित ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर पैसे लेकर चयन का आरोप लगाया.

देखें वीडियो

पैसे लेकर चयन का आरोप: सहिया आवेदिका गौरी पंडित ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि योग्यता के आधार पर नहीं पैसे के आधार पर सहिया का चयन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी हमने इसी पद के लिए आवेदन किया था लेकिन, पिछली बार भी हमारा चयन नहीं हो पाया और इस बार चयन प्रक्रिया में पैसो का खेल चला है जिसके कारण इस बार भी मुझे वंचित रहना पड़ा है.


क्या कहती हैं मुखिया: शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत की मुखिया मलका मेहर निगर ने बताया कि पिछले सात सालों से शिवलीबाड़ी उतर पंचायत के संजय नगर, अंसार मुहल्ला एवं अली मुहल्ला में सहिया का पद रिक्त था. जिसे लेकर आज पंचायत सचिवालय में आमसभा के माध्यम से सहिया का चयन योग्यता के आधार पर किया गया है. जिसमें संजय नगर से आरती कुमारी, अली मुहल्ला से रुकसाना खातून और अंसार मुहल्ला से शहजादी खातून का चयन किया गया है. अगर किसी आवेदक ने पैसे लेकर चयन का आरोप लगाया है तो वह निराधार है. वहीं पंचायत सचिवालय में शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के वार्ड सदस्य रवि साव भी ग्रामीणों से नोक झोक करते दिखे.

धनबाद: जिला के एगयरकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत में स्वास्थ्य सहिया के चयन की प्रक्रिया सोमवार को पंचायत सचिवालय में हंगामेदार रही. दर्जनों महिलाओं, स्वास्थ कर्मियों और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति और मुखिया की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया पूरी हुई. सहिया चयन की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी पूर्व सहिया और ग्रामीणों द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें: बदसलूकी को लेकर सहियाओं का एसएनएमएमसीएच ओपीडी में हंगामा, कहा- माफी मांगे डॉक्टर

चयन प्रक्रिया में हंगामा: स्वास्थ्य पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के संजय नगर, अली मुहल्ला और अंसार मुहल्ला में तीन सहिया का चयन करना है. उसी के आलोक में ग्रामीणों के समक्ष आमसभा के माध्यम से सहिया चयन की प्रक्रिया पूरी हुई लेकिन, चयन प्रक्रिया में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब संजय नगर की सहिया आवेदिका गौरी पंडित ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर पैसे लेकर चयन का आरोप लगाया.

देखें वीडियो

पैसे लेकर चयन का आरोप: सहिया आवेदिका गौरी पंडित ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि योग्यता के आधार पर नहीं पैसे के आधार पर सहिया का चयन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी हमने इसी पद के लिए आवेदन किया था लेकिन, पिछली बार भी हमारा चयन नहीं हो पाया और इस बार चयन प्रक्रिया में पैसो का खेल चला है जिसके कारण इस बार भी मुझे वंचित रहना पड़ा है.


क्या कहती हैं मुखिया: शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत की मुखिया मलका मेहर निगर ने बताया कि पिछले सात सालों से शिवलीबाड़ी उतर पंचायत के संजय नगर, अंसार मुहल्ला एवं अली मुहल्ला में सहिया का पद रिक्त था. जिसे लेकर आज पंचायत सचिवालय में आमसभा के माध्यम से सहिया का चयन योग्यता के आधार पर किया गया है. जिसमें संजय नगर से आरती कुमारी, अली मुहल्ला से रुकसाना खातून और अंसार मुहल्ला से शहजादी खातून का चयन किया गया है. अगर किसी आवेदक ने पैसे लेकर चयन का आरोप लगाया है तो वह निराधार है. वहीं पंचायत सचिवालय में शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के वार्ड सदस्य रवि साव भी ग्रामीणों से नोक झोक करते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.