धनबादः टाटा स्टील ने जामाडोबा में मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया. जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया. 3 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में पहले दिन ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. पिछले 5 वर्षों में टाटा स्टील ने अपनी मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट के माध्यम से क्षेत्र के करीब 4700 से अधिक लोगों को लाभांवित कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- CAA को नहीं जानने वाले कर रहे विरोध, राष्ट्र विरोधी ताकतें सक्रियः भाजपा
आठ दिनों तक चलेगा शिविर
8 दिनों तक चलने वाले मोतियाबिंद शिविर में शुक्रवार को लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. इनमें से करीब ढाई सौ लोगों ने पंजीकरण कराया है. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंपनी की ओर से कंबल वितरण भी किया गया. पिछले 5 सालों में मोबाइल सर्जिकल आई यूनिट के माध्यम से 4700 से भी अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है. शिविर में उपस्थित टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जीएम संजय राजोरिया ने कहा कि क्षेत्र में बसे लोग स्वस्थ और खुशहाल रहे, इसके लिए कंपनी की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभी कार्यक्रमों में लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाती है.
वहीं जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि टाटा प्रबंधन आम लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हमेशा से ही अग्रसर रही है. इस कार्य के लिए भी यहां के प्रबंधन बधाई के पात्र हैं.