धनबाद: कोयलांचल में कोरोना विस्फोटक रूप ले चुका है, लेकिन अभी तक घोर लापरवाही बरत रहे हैं. जिला मत्स्य विभाग में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां तोपचांची ब्लॉक के तालाबों की बंदोबस्ती होनी थी, इसके लिए सुदूर अंचल के ग्रामीण इलाकों से लोग भारी संख्या में जमा हुए. देखते-देखते भीड़ बढ़ती गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. लापरवाही का आलम ऐसा था कि काफी लोगों ने मास्क तक नहीं पहना हुआ था. कुछ देर में मत्स्य विभाग का दफ्तर लोगों से पट गया. बढ़ती भीड़ को देखते हुए बंदोबस्ती की प्रक्रिया को रद्द कर दी. मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज तोपचांची प्रखंड के तालाबों की बंदोबस्ती होनी थी, जिसके लिए तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन यहां पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है.
विभाग पर लोगों का आरोप
आज तालाबों की बंदोबस्ती प्रक्रिया रद्द होने के बाद नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने आए लोगों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण उनका समय बर्बाद किया जा रहा है. लोगों का ये भी कहना है कि अभी खेती करने का समय है और सभी लोग अपनी खेती का काम छोड़कर इतनी दूरी तय कर धनबाद पहुंचे हैं और यहां आने के बाद टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी गई, जो सही नहीं है, यह विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. लोगों का आरोप है कि खेती के समय में अगर लोगों को इस तरह परेशान किया जाएगा तो लोग खेती कैसे करेंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित
419 पहुंची संक्रमितों की संख्या
कोरोना धनबाद जिला में विस्फोटक रूप ले चुका है. जिला के कतरास इलाके में एक परिवार को कोरोना ने तहस-नहस कर दिया. महज 15 दिन के भीतर परिवार के 6 सदस्य की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है. जिला में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 419 है. इसमें से 185 कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उनको घर भेज दिया गया है. वहीं, जिला में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, धनबाद में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 234 है. झारखंड की बात करें तो झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 422 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3240 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6243 हो गए हैं. इनमें कुल 2942 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 61 मौत हो चुकी है. वहीं, जिले में 20 जुलाई को बाघमारा बीसीसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कॉलोनी में रहने वाले लोग और आसपास के लोग डरे हुए हैं.