ETV Bharat / state

Dhanbad Police: आउट ऑफ कंट्रोल हुआ धनबाद पुलिस का पीसीआर वाहन, हो जाती बड़ी घटना

धनबाद में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाले और जुर्माना वसूलने वाले पुलिस खुद नियमों की अनदेखी करते हैं. धनबाद ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से एक बड़ी अनहोनी होने वाली थी.

Dhanbad Police
धनबाद थाना की चार नंबर पीसीआर वाहन
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 2:26 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: एक तरफ पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रही है और नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भी लगाती है. लेकिन यही पुलिस खुद नियमों को तोड़ते हुए दिखी. पुलिस की एक लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो जाता है. मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार का है.

ये भी पढ़ें: फोन पर बात करते ड्राइव और बिना सीट बेल्ट कार सवार हो जाएं सावधान, रांची पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

बाल-बाल बचा एक बच्चा: दरअसल, धनबाद की ट्रैफिक पुलिस ने हीरापुर बाजार में विवेकानंद चौक के पास अपनी पीसीआर वाहन को बिना हैंड ब्रेक के खड़ा कर दिया. जिसके कारण खड़ी पीसीआर वाहन अचानक ढुलक गई. उस वक्त वाहन में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था और पीसीआर वाहन ने सामने की दुकान के पास खड़ी एक बाइक व एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, एक बच्चा बाल-बाल बच गया.

अफरा-तफरी का माहौल: घटना के संबंध में स्थानीय दुकानदार ने बताया कि विवेकानंद चौक पर धनबाद थाना की चार नंबर पीसीआर वाहन खड़ी थी और उस वाहन में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था. जिसके बाद पीसीआर वाहन अपने आप ढल गई, जिससे एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया और एक बच्चा बाल-बाल बच गया. धनबाद ट्रैफिक पुलिस की पीसीआर वाहन के आउट ऑफ कंट्रोल होने से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की पीसीआर वाहन के अपनी ओर आते देख बच्चा भाग गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.

पुलिसकर्मी की लापरवाही से हादसा: स्थानीय ने बताया कि पीसीआर वाहन खड़ा कर पुलिसकर्मी कहीं घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी की घोर लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. बता दें कि जिले में शनिवार को दिनभर पुलिस के वरीय अधिकारी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, डीटीओ के द्वारा जागरुकता अभियान के साथ जुर्माना भी वसूला गया था. वहीं रात में पुलिस की पीसीआर वाहन से यह हादसा हुआ.

देखें पूरी खबर

धनबाद: एक तरफ पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रही है और नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भी लगाती है. लेकिन यही पुलिस खुद नियमों को तोड़ते हुए दिखी. पुलिस की एक लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो जाता है. मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार का है.

ये भी पढ़ें: फोन पर बात करते ड्राइव और बिना सीट बेल्ट कार सवार हो जाएं सावधान, रांची पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

बाल-बाल बचा एक बच्चा: दरअसल, धनबाद की ट्रैफिक पुलिस ने हीरापुर बाजार में विवेकानंद चौक के पास अपनी पीसीआर वाहन को बिना हैंड ब्रेक के खड़ा कर दिया. जिसके कारण खड़ी पीसीआर वाहन अचानक ढुलक गई. उस वक्त वाहन में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था और पीसीआर वाहन ने सामने की दुकान के पास खड़ी एक बाइक व एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, एक बच्चा बाल-बाल बच गया.

अफरा-तफरी का माहौल: घटना के संबंध में स्थानीय दुकानदार ने बताया कि विवेकानंद चौक पर धनबाद थाना की चार नंबर पीसीआर वाहन खड़ी थी और उस वाहन में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था. जिसके बाद पीसीआर वाहन अपने आप ढल गई, जिससे एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया और एक बच्चा बाल-बाल बच गया. धनबाद ट्रैफिक पुलिस की पीसीआर वाहन के आउट ऑफ कंट्रोल होने से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की पीसीआर वाहन के अपनी ओर आते देख बच्चा भाग गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.

पुलिसकर्मी की लापरवाही से हादसा: स्थानीय ने बताया कि पीसीआर वाहन खड़ा कर पुलिसकर्मी कहीं घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी की घोर लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. बता दें कि जिले में शनिवार को दिनभर पुलिस के वरीय अधिकारी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, डीटीओ के द्वारा जागरुकता अभियान के साथ जुर्माना भी वसूला गया था. वहीं रात में पुलिस की पीसीआर वाहन से यह हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.