धनबाद: एमपीएल में चलने वाले हाइवा के लाइसेंस और अन्य कागजातों की जांच को लेकर डीटीओ ने शनिवार की देर रात जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना परमिट के 6 हाइवा को जब्त किया गया. जिसे थाना के सुपूर्द कर दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में यह जांच अभियान चलाया गया. जिसका कुछ हाइवा मालिकों ने विरोध भी किया.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, एक गंभीर
बता दें कि निरसा थाना क्षेत्र के खुदिया मोड़ के समीप शनिवार की देर रात एमपीएल में कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजातों की जांच अभियान चलाए जाने की सूचना से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. जांच अभियान चलाए जाने की सूचना पाकर कुछ स्थानीय हाइवा मालिकों ने इसका विरोध किया.
जांच के बाद डीटीओ ओमप्रकाश यादव ने बताया कि एमपीएल में चलने वाले हाइवा के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य राज्यों से आकर हाइवा संचालन की सूचना पर जांच की गई. जिसमें तीन चालक बिना लाइसेंस और 6 हाइवा बिना परमिट के पाए गए हैं. जिसे फिलहाल निरसा थाना के सुपूर्द कर दिया गया. जांच अभियान में सहयोग के लिए एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे.