धनबादः बाघमारा में दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पहले कोरोना मरीज दूसरे प्रदेशों या किसी के संपर्क में आने वाले ही हो रहे थे, लेकिन अब सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मी भी कोरोना बीमारी की चपेट में आ जा रहे हैं.
पुलिस विभाग कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिये सड़कों पर उतर लोगों को सख्ती से नियमों पालन कराने और जागरूक करने में लगा है. अब पुलिसकर्मी भी इस बीमारी की जद में आ जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाघमारा अनुमंडल डीएसपी का सुरक्षा गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव आरोपी तीसरी बार कस्टडी से हुआ फरार, अबतक 29 पुलिसकर्मियों को कर चुका है पॉजिटिव
डीएसपी के सुरक्षा गार्ड के संक्रमित मिलने के बाद बाघमारा पुलिस अनुमंडल में हड़कंप मच गया है. पुलिसकर्मी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इधर कतरास के कलाली फाटक राजबाड़ी रोड से भी 67 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया. कोरोना संक्रमित बाघमारा डीएसपी के सुरक्षा गार्ड को स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से ले जाकर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.