धनबादः कोयलांचल में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय स्तर पर अफसरों की साठ-गांठ से यह कारोबार फल-फूल रहा है. भाटडीह ओपी अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बोरियों में भरा कोयला जब्त किया है. कोयले की ये बोरियां नदी के पानी मे फेंकी गईं थीं.
दो महीने में तीसरी बार छापेमारी
मामले में हमेशा की तरह एक बात जरूर सामने आई है कि छापेमारी में किसी भी धंधेबाज को गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. यह अपने आप में गंभीर विषय है. दो महीने में यह तीसरी बार छापेमारी है. लेकिन धंधे में संलिप्त लोगों की न ही अबतक गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः डेढ़ साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पिता ने लगाए गंभीर आरोप
यह पूरा प्रकरण भाटडीह ओपी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान, तो खड़ा करता ही है. साथ धंधेबाजों से पुलिस की साठ-गांठ से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.