धनबाद: कोयलांचल में आभूषण प्रतिष्ठानों में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में सदर थाना परिसर में जिले के सर्राफा व्यवसायियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें व्यवसायियों ने धनबाद पुलिस से सुरक्षा की मांग की. आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा और दीपावली के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर व्यवसायी काफी परेशान हैं.
डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा और दीपावली का त्यौहार है, इन त्यौहारों के मौके पर लोग गहनों की खरीदारी अधिक करते हैं, ऐसे में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में लोग मुंह पर मास्क लगाकर भी लोग पहुंचेंगे, ऐसे में दुकानदारों को विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है. उन्होंने अपील की कि ग्राहकों के दुकान में पहुंचने पर उन्हें थोड़ी देर के लिए मास्क चेहरे से हटवाएं, ताकि दुकानों में लगे सीसीटीवी में उनके चेहरे कैद हो सके, साथ ही उनके मोबाइल नंबर और घर का पता रजिस्टर में मेंटेन करें. उन्होंने दुकानदारों से रात्रि में दुकानों पर सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था करने को कहा है, साथ ही उन्होंने सुरक्षा प्रहरियों को पुलिस के साथ सामंजस्य बनाने का भी निर्देश दिया है. व्यवसायियों ने भी पुलिस के दिशा निर्देशों को पालन करने की बात कही है.