ETV Bharat / state

Firing at Maithon Dam: नशे में धुत युवकों की करतूत, डैम पर की कई राउंड फायरिंग - Maithon OP Area

धनबाद के मैथन डैम पर फायरिंग की घटना हुई है. यहां नशे की हालत में चार युवकों ने हवा में दो राउंड गोलियां चलाईं (drunken youths firing at maithon dam) हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Fired Rounds at Maithon Dam
Fired Rounds at Maithon Dam
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:26 AM IST

धनबाद: जिला में मैथन ओपी क्षेत्र (Maithon OP Area) अंतर्गत काली पहाड़ी मोड़ के पास मैथन डैम पर नशे में धुत युवकों ने पिस्टल चमकाते हुए दो राउंड फायरिंग की (drunken youths firing at maithon dam). मैथन डैम पर फायरिंग की इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. युवकों की फायरिंग में मैथन डैम घूमने आये लोग बाल-बाल बच गए. एक गोली एक व्यक्ति के दोनों पैरों के बीच से होकर गुजरी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन पिस्टल का भय दिखाकर तीन युवक भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: धनबाद में दो युवक का शव बरामद

इसी दौरान एक युवक अपनी मोटरसाइकिल के साथ वहां मौजूद लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने जमकर युवक की पिटाई कर दी और उसकी बाइक तोड़ दी. उसके बाद मौके पर पहुंची मैथन पुलिस ने युवक को अपने साथ थाना ले गयी और उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर लिया. बताया जाता है कि सभी चार युवक सोनू यादव, रोहित सिंह, शुभम सिंह और नीरज यादव मैथन डैम मोड़ स्थित शराब दुकान से शराब लेकर तेज गति से गोगना की ओर जा रहे थे, तभी किसी से उनकी बकझक हो गई. इतने में एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से मैथन डैम मोड़ पास शराब की दुकान खुली है, लोगों को काफी परेशानी हो रही है, आये दिन लोग शराब पीकर हंगामा करते है. शराब दुकान बंद करने को लेकर मैथन ओपी में कई बार बोला गया है पर आज तक यहां बंद नहीं हुआ है. जिसका नतीजा यह हुआ है कि दिन के उजाले में युवकों द्वारा गोली चलाई (drunken youths firing) गयी. लोगों की किस्मत अच्छी है कि गोली किसी को नहीं लगी अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. डैम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर मैथन पुलिस एवं एसडीपीओ की रिजर्व पुलिस मौजूद रही.

धनबाद: जिला में मैथन ओपी क्षेत्र (Maithon OP Area) अंतर्गत काली पहाड़ी मोड़ के पास मैथन डैम पर नशे में धुत युवकों ने पिस्टल चमकाते हुए दो राउंड फायरिंग की (drunken youths firing at maithon dam). मैथन डैम पर फायरिंग की इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. युवकों की फायरिंग में मैथन डैम घूमने आये लोग बाल-बाल बच गए. एक गोली एक व्यक्ति के दोनों पैरों के बीच से होकर गुजरी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन पिस्टल का भय दिखाकर तीन युवक भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: धनबाद में दो युवक का शव बरामद

इसी दौरान एक युवक अपनी मोटरसाइकिल के साथ वहां मौजूद लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने जमकर युवक की पिटाई कर दी और उसकी बाइक तोड़ दी. उसके बाद मौके पर पहुंची मैथन पुलिस ने युवक को अपने साथ थाना ले गयी और उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर लिया. बताया जाता है कि सभी चार युवक सोनू यादव, रोहित सिंह, शुभम सिंह और नीरज यादव मैथन डैम मोड़ स्थित शराब दुकान से शराब लेकर तेज गति से गोगना की ओर जा रहे थे, तभी किसी से उनकी बकझक हो गई. इतने में एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से मैथन डैम मोड़ पास शराब की दुकान खुली है, लोगों को काफी परेशानी हो रही है, आये दिन लोग शराब पीकर हंगामा करते है. शराब दुकान बंद करने को लेकर मैथन ओपी में कई बार बोला गया है पर आज तक यहां बंद नहीं हुआ है. जिसका नतीजा यह हुआ है कि दिन के उजाले में युवकों द्वारा गोली चलाई (drunken youths firing) गयी. लोगों की किस्मत अच्छी है कि गोली किसी को नहीं लगी अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. डैम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर मैथन पुलिस एवं एसडीपीओ की रिजर्व पुलिस मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.