धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 04 अंतर्गत अंगारपथरा स्थित अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के ड्रिल मशीन कर्मी डोजर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जनार्धन की मौत के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और माइंस में काम बंद करवा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढे़ं:-ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने की बैठक, बनायी रणनीति
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद कतरास सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास में जुट गए हैं. फिलहाल शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ है. वहीं मृतक के परिजन स्थानीय लोगों के साथ नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी परिसर में बैठे हुए हैं.