धनबाद: जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में अवैध कोयला चोरी रोकने को लेकर जिला प्रशासन एवं ईसीएल मैनेजर ने निरसा विधानसभा के सभी थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी के साथ एक बैठक की. जिसमें दौरान क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन एवं कोयला चोरी रोकने के लिए कई पहलुओं पर चर्चा की गई है और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
ये भी पढ़ें- राजधानी में दिनदहाड़े 3 लाख की छिनतई, बाइकर्स गैंग ने एजी ऑफिस के रिटायर कर्मचारी को बनाया निशाना
क्या है ग्रामीण एसपी का कहना
मीडिया से बातचीत के दौरान ग्रामीण एसपी अमित कुमार रेणु ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कोयला चोरी रोकने के लिए सभी संबंधित थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वह सूचना मिलते हैं, उस स्थान पर पहुँचकर छापा मारे और अवैध खनन के मुहाने को जल्द से जल्द डोजरिंग कर भराई करें.