धनबाद: जिले की कोर्ट रोड में गाड़ी पार्क करने को लेकर वकील और ट्रैफिक पुलिस के बीच विवाद हो गया. पुलिस और वकील के बीच घंटों चले इस ड्रामे में मुख्य सड़क में लंबा जाम लग गया. पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
बताया जा रहा है कि एक वकील सड़क पर बाइक खड़ी कर रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने वकील को बाइक सड़क किनारे दूसरी जगह खड़ी करने को कहा. ट्रैफिक पुलिस की इस बात पर वकील आग बबूला हो उठा. इसके बाद पुलिस और वकील के बीच विवाद होने लगा.
ये भी पढ़ें:- रांची में स्थापित होगा सीएनजी स्टेशन, शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन
ट्रैफिक पुलिस और वकील के बीच विवाद बढ़ता देख सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुलिस और वकील की इस घटना से राह चलने वाले आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.