धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की शनिवार को विशेष बैठक बुलाई गई. जिसमें जीप अध्यक्ष शारदा सिंह उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह साहित अन्य जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे. जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, बिजली की समस्या और इसके समाधान (Dhanbad Zilla Parishad Board Meeting on Local Problem) पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें: जिला परिषद की बोर्ड की बैठक में हंगामा, प्रस्ताव पर क्रियान्वयन ना करने का आरोप
इसे लेकर पीएचईडी और बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजिनियर को बुलाकर जानकारी मांगी गई. साथ ही गोबिंदपुर के रिजली तालाब का भी रास्ता साफ हो गया अब टेंडर की प्रक्रिया पर मोहर लगी. वही संवेदकों की मांग पर उनकी जब्त राशि भी रिलीज करने पर मोहर लगी.
जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, बिजली की समस्या पर सभी सदस्यों की मांग पर विशेष बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी की समस्या सुनने के बाद डीडीसी के द्वारा पहल किया गया और इसके जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया.
वहीं, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी सदस्यों के कहने पर विशेष बैठक बुलाई गई. इसमें कई क्षेत्रो में पानी की समस्या थी. जिसे लेकर अगर मरमति की जरूरत है तो उसे मरम्मती किया जाएगा. कही नहीं व्यवस्था करनी होगी तो वो भी किया जाएगा. बिजली की समस्या भी देखी जायेगी. जबकि संवेदक की मांग पर भी कोरोना के काम नहीं किए थे. जिसे लेकर 10 प्रतिशत फाइन काटा गया था. उन्हें भी 10 जनवरी तक काम पूरा करने पर पैसा वापस कर दिया जाएगा.