धनबादः निरसा/मुगमा ईसीएल क्षेत्र के बरमुरी ओसीपी माइंस में महाप्रबंधक बीके सिंह पर अज्ञात करीब 500 लोगों ने सुबह हमला बोला और पत्थरबाजी शुरू कर दी. भारी भीड़ को देखते हुए महाप्रबंधक को पीछे हटना पड़ा. भीड़ को अपनी तरफ बढ़ता देख उनके सुरक्षाकर्मी को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.
उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे नियमित रूप से माइंस दौरा पर थे इसी बीच माइंस में कोयला तथा डीजल चोरों का हुजूम अनुमानित 500 की संख्या में थे, अचानक उनके वाहन पर पथराव शुरू कर दिया. बचाव में मेरे सुरक्षा गार्डों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी. इस हमले में चार वाहन जोकि सिक्युरिटी में लगे थे उनका शीशा तोड़ डाला.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी, कई दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
वहीं एरिया सिक्युरिटी के अधिकारी गोविन्द मिश्रा पर भी हमला किया गया. भगदड़ के दौरान उनका मोबाइल भी टूट गयी तथा उनके बाडीगार्ड पर भी हमला किया गया. जानकारी हो कि अक्सर बरमुरी में डीजल चोरी के लिए नदीधौडा,पोडाडिह बस्तियां बराकर पश्चिम बंगाल की ओर से कोयला व डीजल चुराने वाले गिरोह सक्रिय हैं.
स्थानीय मैथन थाना के प्रभारी माइकल कोटि ने बताया कि सूचना मिली है कि पत्थरबाजी हुई है एक टीम मामले की जांच के लिए पहुंची है.जीएम बीसी सिह ने बताया कि यह राज्य व राष्ट्र की संपत्ति है और इसका संरक्षण तथा सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और आज की घटना के संदर्भ में मामला भी दर्ज कराया है. वहीं उन्होने बताया कि सिक्युरिटी ऑफिसर गोविन्द मिश्रा को चोट लगी है उन्हें पकड़कर पीटा गया है.