ETV Bharat / state

बाघमारा के राक्षसी रूपी राजनीति करने वालों का गदा से करना होगा वध: ढुल्लू महतो - बाघमारा में अभिनंदन मिलन समाहरोह का आयोजन

बाघमारा में चंद्रवंशी रवानी समाज की ओर से अभिनंदन मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चंद्रवंशी समाज के लोगों ने विधायक ढुल्लू महतो को 51 किलो का विजय माला पहना कर उनका स्वागत किया, साथ ही गदा भेंट किया.

Dhullu Mahato arrived
अभिनंदन मिलन समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:31 PM IST

धनबाद: बाघमारा के बड़ा पांडेडीह में चंद्रवंशी रवानी समाज की ओर से अभिनंदन मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया. इस समाहरोह में मुख्य अतिथि के रूप भाजपा प्रत्याशी सह विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए.

देखें पूरी खबर

51 किलो का विजय माला पहना कर किया स्वागत
इस मिलन समारोह के अवसर पर चंद्रवंशी समाज के लोगों ने विधायक को 51 किलो का विजय माला पहना कर उनका स्वागत किया, साथ ही गदा भी भेंट किया. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि वे जनता की सेवा करने की ईच्छा से राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले के नेता राजनीति को अपना व्यवसाय बनाकर रखे हुआ थे. वैसे लोगों को यहां की जनता ने नकार दिया है.

ये भी पढ़ें-BJP मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन, विधायक ढुल्लू महतो ने किया स्वागत

बाघमारा को अनुमंडल बनाने का किया जायेगा काम
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे यहां से दो बार विधायक बने हैं और विधायक बनकर जनता की सभी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास भी किया है. अब जल्द ही जगह चिन्हित कर बाघमारा को अनुमंडल बनाने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाघमारा में राक्षसी रूपी राजनीति करने वालों का इस बार वध करने का काम करेंगे.

धनबाद: बाघमारा के बड़ा पांडेडीह में चंद्रवंशी रवानी समाज की ओर से अभिनंदन मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया. इस समाहरोह में मुख्य अतिथि के रूप भाजपा प्रत्याशी सह विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए.

देखें पूरी खबर

51 किलो का विजय माला पहना कर किया स्वागत
इस मिलन समारोह के अवसर पर चंद्रवंशी समाज के लोगों ने विधायक को 51 किलो का विजय माला पहना कर उनका स्वागत किया, साथ ही गदा भी भेंट किया. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि वे जनता की सेवा करने की ईच्छा से राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले के नेता राजनीति को अपना व्यवसाय बनाकर रखे हुआ थे. वैसे लोगों को यहां की जनता ने नकार दिया है.

ये भी पढ़ें-BJP मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन, विधायक ढुल्लू महतो ने किया स्वागत

बाघमारा को अनुमंडल बनाने का किया जायेगा काम
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे यहां से दो बार विधायक बने हैं और विधायक बनकर जनता की सभी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास भी किया है. अब जल्द ही जगह चिन्हित कर बाघमारा को अनुमंडल बनाने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाघमारा में राक्षसी रूपी राजनीति करने वालों का इस बार वध करने का काम करेंगे.

Intro:स्लग -- बाघमारा के राक्षसी  रूपी राजनीति करने वाले का वध गदा से होगा -- ढूलु महतो
एंकर -- बाघमारा के बड़ा पांडेडीह में चंद्रवंशी रवानी समाज द्वारा अभिनन्दन सह मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया।समाहरोह में मुख्य अतिथि के रूप भाजपा प्रत्याशी सह विधायक ढूलु महतो उपस्थिति हुए।चंद्रवंशी समाज के लोगो ने विधायक को 51 किलो का विजय माला पहना कर स्वागत किया।समाज के वृद्ध लोगो से विधायक ने आशीर्वाद लिया।चंद्रवंशी समाज के लोगो ने विधायक को गदा भेट किया।Body:विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति सेवा करने के इच्छा से कर रहे है।पूर्व के राजनीति करने वाले राजनीति को अपना व्यवसाय बनाकर रखा था। वैसे लोगो को यहां की जनता ने नकार दिया।जनता के आशीर्वाद से दो बार विधायक बने।विधायक बनकर जनता की सभी समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया।उन्होंने कहा कि बाघमारा में राक्षसी रूपी राजनीति करने वालो का वध करने का काम करेंगे।बाघमारा को अनुमंडल बनाने का काम किया जायेगा।जगह को चिन्हित कर बाघमारा को अनुमंडल बनायेंगे।
बाइट -- ढूलु महतो(भाजपा प्रत्याशी सह विधायक, बाघमारा)

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.