धनबाद: जिले के टुंडी स्थित नेटवारी गांव निवासी विश्वजीत कुमार पंडित ने 64वें बीपीएससी की परीक्षा में 546 रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. विश्वजीत की सफलता पर पूरे टुंडी इलाके में खुशी का माहौल है. विश्वजीत अपनी सफलता का श्रेय अपनी पिता शिबू पंडित और मां को देते हैं. विश्वजीत के पिता ने मेडिकल में सेल्समैन का काम करते है. विश्वजीत ने बताया कि उनके पिता ने कभी भी उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी और हमेशा सहयोग किया.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के मुफ्त टीके की डोज से बढ़ी बीजेपी की इम्यूनिटी, विपक्षी दलों पर बोला हमला
ऐसी रही शिक्षा यात्रा
विश्वजीत ने प्रथम से 7वीं कक्षा की पढ़ाई विकास विद्यालय धनबाद से, मैट्रिक तक कि पढ़ाई डीएवी आईसी दुन पब्लिक स्कूल में की. जबकि ओडिशा कटक से बीटेक की पढ़ाई कर दिल्ली मुखर्जी नगर में आगे की तैयारी जारी रखी. वो कहते हैं सफलता वो सफर है जिसका कोई अंतिम पड़ाव नहीं है. उनकी सफलता पर न सिर्फ आसपास के लोग खुश हैं बल्कि पूरे जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. विश्वजीत की इस सफलता के बाद उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है.
इन लोगों ने दी बधाई
पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने विश्वजीत को सफलता की बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह मेहनत से मुकाम हासिल करें. साथ ही पूर्व विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर प्रजापति, राजगंज मंडल के समाजसेवी नीलकंठ रवानी, भाजपा पूर्व अध्यक्ष विजय मंडल, पूर्व भाजपा महामंत्री निमाय कुमार सिंह, सागर चंद्र ओझा, टुंडी प्रज्ञा केंद्र के प्रभारी शहजाद अंसारी, पूर्वी टुंडी के वरिष्ठ भाजपा नेता समीर कुमार साव, झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाबा मनीर मस्तान, शिक्षक पंकज कुमार, नवल सिंह चौधरी, महेंद्र नाथ चौधरी, मंगल प्रसाद महतो और पूर्वी टुंडी मुखिया बिपिन बिहारी दा ने बधाई दी है.