धनबादः जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद नए एसएसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोयलांचल में क्राइम कंट्रोल को लेकर आगे की कार्रवाई पर अपनी योजनाएं (Dhanbad SSP plan) बताईं. साथ ही जेल में बंद शूटर अमन सिंह के गुर्गों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी. कोयलांचल के व्यवसाइयों से भयभीत न होने की अपील की.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद शूटर के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर 72 घंटे में हत्या की धमकी
एसएसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी प्राथमिकता बताईं. उन्होंने कहा कि जिले में कानून का पालन हो, यह उनकी पहली प्राथमिकता है. लोगों के बीच शांति और विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की ओर से जो भी कार्रवाई करनी पड़ेगी, हम करेंगे.
शूटर अमन सिंह के गुर्गों के लिए धनबाद एसएसपी ने बनाया प्लान, लोगों से बोले- घबराएं नहीं, मैं हूं ना - धनबाद में क्राइम
धनबाद में कोयले पर वर्चस्व की जंग और व्यवसायियों, आम लोगों से रंगदारी मांगने के मामले जल्द गुजरे जमाने की बात हो जाएंगे. इसके लिए धनबाद एसएसपी ने प्लान(Dhanbad SSP plan) तैयार कर लिया है.
![शूटर अमन सिंह के गुर्गों के लिए धनबाद एसएसपी ने बनाया प्लान, लोगों से बोले- घबराएं नहीं, मैं हूं ना dhanbad-ssp-plan-to-arrest-henchmen-of-shooter-aman-singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12451965-thumbnail-3x2-dhanbad.jpg?imwidth=3840)
धनबादः जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद नए एसएसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोयलांचल में क्राइम कंट्रोल को लेकर आगे की कार्रवाई पर अपनी योजनाएं (Dhanbad SSP plan) बताईं. साथ ही जेल में बंद शूटर अमन सिंह के गुर्गों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी. कोयलांचल के व्यवसाइयों से भयभीत न होने की अपील की.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद शूटर के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर 72 घंटे में हत्या की धमकी
एसएसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी प्राथमिकता बताईं. उन्होंने कहा कि जिले में कानून का पालन हो, यह उनकी पहली प्राथमिकता है. लोगों के बीच शांति और विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की ओर से जो भी कार्रवाई करनी पड़ेगी, हम करेंगे.