धनबादः पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने पहली बार डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण आदेश सभी को दिए हैं.
थाना या ओपी परिसर में असामाजिक प्रवृति के लोगों के साथ थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं प्रभारी के मधुर संबंध पर पूरी पाबंदी एसएसपी ने लगाई है. अगर जांच के दौरान थाना के पुलिस पदाधिकारी या थाना प्रभारी का असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों से मधुर संबंध पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले के सभी थाना और ओपी परिसर में आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अगले एक महीने का एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. थाना या ओपी में शिकायत लेकर आने वाले की शिकायत पर फौरन कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. 24 घंटे पुलिस सड़क पर नजर आए इसके लिए थाना स्तर से गस्ती व्यवस्था को सुचारू रूप से कार्यशील बनाने एवं महत्वपूर्ण समय में महत्वपूर्ण स्थानों पर थाना और ओपी प्रभारी को उपस्थित रहने का आदेश एसएसपी ने जारी किया है.
सभी थाना, ओपी और वरीय पदाधिकारियों के कार्यालयों में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. शहरी क्षेत्र में क्यूआर कोड आधारित पुलिस की गस्ती व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने का निर्देश जारी किया गया है. जिसपर सीनियर पुलिस पदाधिकारियों को मॉनिटरिंग करने की जवाबदेही दी गई है. जिले के सभी सीनियर पुलिस पदाधिकारियों को जेल सुरक्षा, कोर्ट सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाये गये सुरक्षा गार्ड की औचक जांच करने को कहा गया है.
सभी थाना और ओपी में आगंतुक पंजी खोलने एवं आने वाले प्रत्येक आगंतुकों की सूचना अंकित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अवैध कोयला उत्खनन, भंडारण और परिवहन को लेकर प्रभावी रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. थाना स्तर पर जनसहयोग समिति का गठन करने एवं समिति के सुझाव रजिस्टर में अंकित कर उचित कार्रवाई करने निर्देश जारी हुआ है. जिले में लंबित कांडों के त्वरित अनुसंधान एवं निष्पादन के लिए सभी थाना और ओपी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दो थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित और लाइन हाजिर
धनबाद एसएसपी आवास पर तैनात पुलिस जवान की इलाज के दौरान मौत, ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
धनबाद एसएसपी कार्यालय के पास लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप