ETV Bharat / state

धनबाद एसएसपी की पाठशालाः आईआईटी-आईएसएम के स्टूडेंट्स को दी गयी पुलिसिंग की जानकारी

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार एक अलग भूमिका में दिखे. उन्होंने अपने सरकारी आवास में आईआईटी और आईएसएम के छात्रों को 'पुलिस कार्यशैली' के विषय में जानकारी (Dhanbad SSP briefed police functioning to IIT ISM students) देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

Dhanbad SSP
Dhanbad SSP
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 1:03 PM IST

धनबाद: जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक आवास पर आईआईटी-आईएसएम के दर्जनों से अधिक छात्रों के लिए पुलिस कार्यशैली को लेकर पाठशाला का (Dhanbad SSP briefed police functioning to IIT ISM sutdents) आयोजन किया गया. धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार (Dhanbad SSP Sanjeev Kumar) ने सभी छात्रों को पुलिस कार्यशैली विषय के बारे में जानकारी दी. साथ ही राज्य पुलिस की कार्यशैली से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर काफी विस्तार से चर्चा की गयी.


यह भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बाइक लूट की घटना में था शामिल

कैसी है पुलिस की कार्यशैलीः धनबाद एसएसपी ने बताया कि पुलिस का काम काफी संघर्ष वाला है. किसी भी घटना की जांच पुलिस ही करती है, चाहे वह ट्रैफिक से जुड़ा हो या फिर पूजा फेस्टिवल, दंगा, उपद्रव, मारपीट, सामजिक कार्य में उदंडता फैलाने वाला या किसी की सुरक्षा का मामला हो, ऐसे तमाम कार्य पुलिस के अधीन ही है. मनी लॉन्ड्रिंग कई अन्य एजेंसी जैसे CBI, ED, ACB से जुड़े कार्य में भी राज्य पुलिस से सहयोग लेते हैं. पुलिस का काम है कि कोई भी मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट जाती है. इस पाठशाला में कई केस के रिसर्च की विस्तृत जानकारी से जुड़े मामले के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई. इसके साथ ही आने वाले भविष्य में पुलिस कैसे काम करेगी, इन तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और छात्रों से सुझाव भी लिया गया.

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार

धनबाद एसएसपी की पाठशाला में आईआईटी आईएसएम के छात्रों को वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अधीक्षक, नगर अधीक्षक, डीएसपी, इंस्पेकटर, एसआई, एएसआई, मुंशी, और हवलदार के कार्य पद्धति की जानकारी दी गई. छात्रों ने बताया कि एसएसपी के द्वारा दी गई जानकारियां काफी अहम (students know about police functioning) हैं, इससे पहले उन्हें पुलिस की कार्यशैली के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी नहीं थी.

धनबाद: जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक आवास पर आईआईटी-आईएसएम के दर्जनों से अधिक छात्रों के लिए पुलिस कार्यशैली को लेकर पाठशाला का (Dhanbad SSP briefed police functioning to IIT ISM sutdents) आयोजन किया गया. धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार (Dhanbad SSP Sanjeev Kumar) ने सभी छात्रों को पुलिस कार्यशैली विषय के बारे में जानकारी दी. साथ ही राज्य पुलिस की कार्यशैली से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर काफी विस्तार से चर्चा की गयी.


यह भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बाइक लूट की घटना में था शामिल

कैसी है पुलिस की कार्यशैलीः धनबाद एसएसपी ने बताया कि पुलिस का काम काफी संघर्ष वाला है. किसी भी घटना की जांच पुलिस ही करती है, चाहे वह ट्रैफिक से जुड़ा हो या फिर पूजा फेस्टिवल, दंगा, उपद्रव, मारपीट, सामजिक कार्य में उदंडता फैलाने वाला या किसी की सुरक्षा का मामला हो, ऐसे तमाम कार्य पुलिस के अधीन ही है. मनी लॉन्ड्रिंग कई अन्य एजेंसी जैसे CBI, ED, ACB से जुड़े कार्य में भी राज्य पुलिस से सहयोग लेते हैं. पुलिस का काम है कि कोई भी मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट जाती है. इस पाठशाला में कई केस के रिसर्च की विस्तृत जानकारी से जुड़े मामले के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई. इसके साथ ही आने वाले भविष्य में पुलिस कैसे काम करेगी, इन तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और छात्रों से सुझाव भी लिया गया.

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार

धनबाद एसएसपी की पाठशाला में आईआईटी आईएसएम के छात्रों को वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अधीक्षक, नगर अधीक्षक, डीएसपी, इंस्पेकटर, एसआई, एएसआई, मुंशी, और हवलदार के कार्य पद्धति की जानकारी दी गई. छात्रों ने बताया कि एसएसपी के द्वारा दी गई जानकारियां काफी अहम (students know about police functioning) हैं, इससे पहले उन्हें पुलिस की कार्यशैली के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी नहीं थी.

Last Updated : Oct 17, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.