धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल (SNMMCH) एसएनएमएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार को वासेपुर इलाके में अपराधियों ने नन्हें खान की हत्या गोली मारकर कर दी थी. जिसके बाद नन्हें खान को अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल पहुंचने के पहले ही नन्हें खान की मौत हो चुकी थी. लेकिन, उसके बावजूद अस्पताल में चिकित्सकों और महिला डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जिस कारण सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
ये भी पढ़ें- गैंग्स ऑफ वासेपुर में चली गोली, गैंगस्टर फहीम खान के करीबी की हत्या
गौरतलब है कि कोयलांचल के इस सबसे बड़े अस्पताल में सिर्फ धनबाद ही नहीं बल्कि आस पड़ोस के कई जिलों के मरीज भी अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में डॉक्टरों की हड़ताल (Doctors Strike) से मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण कुमार बरनवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चिकित्सक हड़ताल करने के पक्ष में नहीं है. लेकिन लगातार जिस प्रकार से बिना किसी कारण के डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है यह गलत है. उन्होंने कहा कि मरे हुए को जिंदा कर पाना किसी भी डॉक्टर के हाथ में नहीं है.
बुधवार को नन्हें खान को जब अस्पताल लाया गया था, तब उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बावजूद बुधवार को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अस्पताल में जानबूझकर डॉक्टर और महिला डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया यह निंदनीय है. इसी मामले में आज अधीक्षक ने धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह से मुलाकात कर उचित सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उपायुक्त ने भी उचित सुरक्षा का आश्वासन दिया है. 3 दिनों के अंदर एसएनएमएमसीएच में बड़े बदलाव देखे जाएंगे. धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने अस्पताल अधीक्षक को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और हड़ताल को वापस लेने की अपील की है.