धनबाद: झारखंड में 3 मार्च को बजट पेश होने वाला है. बीजेपी सरकार को पछाड़कर हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड में सरकार बनी है. इस सरकार से सभी वर्गों की अपेक्षाएं भी काफी ज्यादा है. धनबाद के दुकानदार काफी कुछ अपेक्षाएं इस बजट से लगाकर बैठे हुए हैं. धनबाद में ईटीवी भारत के संवाददाता ने बजट को लेकर बातचीत की.
झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को हेमंत सरकार बजट पेश करेगी. इसे लेकर राज्य के लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. यह हेमंत सरकार का पहला बजट है. धनबाद के दुकानदार इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. दुकानदारों का कहना है कि धनबाद में बंद उद्योग धंधों को जल्द चालू कराना चाहिए. उनका कहना है कि धनबाद में कभी कल कारखानों का अंबार था, लेकिन आज सभी उद्योग धंधे बंद पड़े हैं, इन सभी चीजों को चालू करना चाहिए, अगर लोगों के पास पैसा ही नहीं होगा तो वह दुकानों तक नहीं आ पाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- धनबाद: सावित्री देवी से मिलने पहुंचे कोयला लोडिंग मजदूर, मजदूरी 350 रुपये प्रति टन भुगतान करने का दिया आश्वासन
दुकानदारों ने कहा कि धनबाद में बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है, अगर दुकान में कस्टमर आते हैं तो बिजली के कारण हमें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी में राहत मिलनी चाहिए, क्योंकि बहुत ऐसी चीजों पर कंपनी अलग-अलग जीएसटी ले रही है, जिससे ग्राहक को समझाने में परेशानी होती है.
धनबाद के दुकानदारों को झारखंड में इस बार हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें हैं. उन्हें उम्मीद है कि बिजली, रोजगार, जीएसटी, ऑनलाइन संबंधित त्रुटियां हेमंत सरकार में दूर हो जाएगी, जिससे दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी.