ETV Bharat / state

धनबाद में टेंडर को लेकर निगम कार्यालय में बवाल, पुलिस ने चटकाई लाठियां, पढ़िए पूरी खबर

धनबाद का नगर निगम कार्यालय रणक्षेत्र बन गया. टेंडर डालने को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं टेंडर डालने आए लोगों का कहना था कि उनका पेपर फाड़ दिया गया.

Dhanbad Ruckus
धनबाद में टेंडर को लेकर निगम कार्यालय में बवाल
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 7:41 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. टेंडर डालने को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. एक गुट का आरोप है कि उन्हें टेंडर डालने से रोका गया है. जिसके बाद जबरदस्ती टेंडर डालने को लेकर हंगामा बढ़ गया. वहीं नगर निगम में हुए जमकर बवाल को लेकर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद भी टेंडर डालने वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जबरन निगम कार्यालय में घुस गए.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Nagar Nigam: दुकानदारों ने जमकर काटा बवाल! मौका देख खिसके निगम के अधिकारी, जानिए पूरा मामला

निगम कार्यालय के गेट के पास पुलिस और टेंडर डालने वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद भी टेंडर डालने वाले जबरन निगम कार्यालय के अंदर घुस आए. टेंडर डालने आए सवेदकों का कहना है कि टेंडर डालने से उन्हें रोका जा रहा है.

13 करोड़ की 56 योजनाओं को उतारा जाना है धरातल पर: निगम कार्यालय में 13 करोड़ का टेंडर होना था. 13 करोड़ की लागत से करीब 56 योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है. जिसके लिए मंगलवार (12 सितंबर) को टेंडर प्रक्रिया कार्यालय में की गई थी. इस दौरान निगम कार्यालय में जमकर बवाल हुआ. मारपीट की स्थिति भी देखने को मिली. दो गुट आपस में ही भीड़ गए. वहीं टेंडर डालने पहुंचे एक गुट के लोगों का कहना है कि उन्हें टेंडर डालने से रोका जा रहा था. कहा कि उनके टेंडर पेपर को भी फाड़ दिया गया.

बड़े घराने के समर्थक के ऊपर लगा ये आरोप: लोगों ने कहा कि उन्हें टेंडर डालने से रोकने की तमाम कोशिशें की गई. संवेदकों ने सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े घराने के समर्थकों के ऊपर टेंडर डाले जाने से रोकने का आरोप लगाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्रवण राम ने कहा कि टेंडर डालने के लिए पहुंचे थे, लेकिन टेंडर पेपर फाड़ दिया गया है.

देखें पूरी खबर

धनबाद: नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. टेंडर डालने को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. एक गुट का आरोप है कि उन्हें टेंडर डालने से रोका गया है. जिसके बाद जबरदस्ती टेंडर डालने को लेकर हंगामा बढ़ गया. वहीं नगर निगम में हुए जमकर बवाल को लेकर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद भी टेंडर डालने वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जबरन निगम कार्यालय में घुस गए.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Nagar Nigam: दुकानदारों ने जमकर काटा बवाल! मौका देख खिसके निगम के अधिकारी, जानिए पूरा मामला

निगम कार्यालय के गेट के पास पुलिस और टेंडर डालने वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद भी टेंडर डालने वाले जबरन निगम कार्यालय के अंदर घुस आए. टेंडर डालने आए सवेदकों का कहना है कि टेंडर डालने से उन्हें रोका जा रहा है.

13 करोड़ की 56 योजनाओं को उतारा जाना है धरातल पर: निगम कार्यालय में 13 करोड़ का टेंडर होना था. 13 करोड़ की लागत से करीब 56 योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है. जिसके लिए मंगलवार (12 सितंबर) को टेंडर प्रक्रिया कार्यालय में की गई थी. इस दौरान निगम कार्यालय में जमकर बवाल हुआ. मारपीट की स्थिति भी देखने को मिली. दो गुट आपस में ही भीड़ गए. वहीं टेंडर डालने पहुंचे एक गुट के लोगों का कहना है कि उन्हें टेंडर डालने से रोका जा रहा था. कहा कि उनके टेंडर पेपर को भी फाड़ दिया गया.

बड़े घराने के समर्थक के ऊपर लगा ये आरोप: लोगों ने कहा कि उन्हें टेंडर डालने से रोकने की तमाम कोशिशें की गई. संवेदकों ने सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े घराने के समर्थकों के ऊपर टेंडर डाले जाने से रोकने का आरोप लगाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्रवण राम ने कहा कि टेंडर डालने के लिए पहुंचे थे, लेकिन टेंडर पेपर फाड़ दिया गया है.

Last Updated : Sep 12, 2023, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.