धनबाद: शुक्रवार को ट्रेन संख्या 22323 शब्दभेदी एक्सप्रेस धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. इसी दौरान कोच संख्या एस-2 से एक अपराधी महिला का पर्स चोरी कर भाग गया. पीड़ित यात्री ने धनबाद आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर शिकायत की. पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें अपराधी का चेहरा स्पष्ट दिखा. फिर कार्रवाई करते हुए आरोपी ने चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के पास से 2.5 लाख कीमत की संपत्ति बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंः Theft CCTV Video: तोपचांची प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी
आरपीएफ प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शब्दभेदी एक्सप्रेस कोलकाता से गाजीपुर सिटी जा रही थी. इसी दौरान यह ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंची तो अपराधी एक महिला के पर्स चोरी कर भाग गया. शिकायत मिलने के बाद एक टीम छापेमारी शुरू की और अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी का नाम पिंटू कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाला है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किये सोने का एक चेन, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक जोड़ा झुमका, एक गला का लॉकेट, चांदी का एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा बिछुआ, दो स्मार्टफोन के साथ साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड, यूनियन बैंक का ATM और 3240 रुपया बरामद किया है. पीड़ित यात्री को सामान मिलने की सूचना दे दी गई है.
इस मामले में ASI अभिमन्यु सिंह द्वारा लिखित शिकायत पत्र दिया गया. जिसके आधार पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379, 411, 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. आरपीएम ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.