धनबादः माल ढुलाई और यात्री सुविधाओं को लेकर धनबाद रेल मंडल बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में अबतक बेहतर लक्ष्य हासिल चुका है. पिछले वित्तीय वर्ष में 24 हजार करोड़ का राजस्व मंडल ने हासिल किया था. इस साल वित्तीय वर्षीय 2023-24 में 28 हजार करोड़ की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है. जिसे हासिल करने में धनबाद रेल मंडल को सफलता भी मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने धनबाद रेल मंडल के दो प्रमुख प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, देश के विकास में लिए काफी अहम
बता दें कि अगस्त महीने के अंत तक कुल 8288 करोड़ की आमदनी हुई है. पिछले साल के अगस्त महीने तक यह आंकड़ा 7512 करोड़ का था. इस बार का आंकड़ा 10 फीसदी अधिक है. मतलब पिछले साल की तुलना में अगस्त महीने तक इस साल दस फीसदी अधिक आमदनी धनबाद रेलवे मंडल को प्राप्त हुई है. इस वित्तीय वर्ष में अगस्त तक 77.21 मिलियन टन की माल ढुलाई की गई. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में अगस्त तक 71.54 मिलियन टन की माल ढुलाई की गई थी. पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त तक यह 8 फीसदी अधिक है.
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से विस्तृत जानकारी मीडिया को दी. डीआरएम ने बताया कि इस साल जुलाई तक 61.99 मिलियन टन माल ढुलाई की गई. जबकि पिछले साल जुलाई में 58.78 मिलियन टन माल ढुलाई की गई थी. पिछले साल के तुलना में 6 फीसदी अधिक माल ढुलाई की गई है. इस साल अगस्त महीने में 15.22 मिलियन टन की माल ढुलाई की गई, जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 12.67 मिलियन टन की माल ढुलाई की गई थी. अगस्त महीने में पिछले साल की अपेक्षा 20 फीसदी अधिक है. अगस्त महीने तक कुल मिलाकर 77.21 मिलियन टन की माल ढुलाई की गई. जबकि पिछले साल 71.54 मिलियन टन ही अगस्त महीने तक माल की धुलाई हुई थ. पिछले साल की तुलना में अगस्त महीने तक 8 फीसदी अधिक है.
वहीं यात्री सुविधाओं को लेकर भी रेलवे विशेष प्रयास कर रही है. ऑटोमेटिक वेडिंग मशीन की बढ़ोतरी की जा रही है. दो स्थानों पर एफओबी की कंस्ट्रक्शन कंप्लीट की गई है. कुछ हॉल्ट छिपादोहर, बरवाडीह में अलग-अलग ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. आने वाले दिनों में न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. जिसका उद्घाटन 12 सितंबर को किया जाना है. खलारी में 2, गढ़वा में एक, कतरासगढ़ में पांच ट्रेनों के ठहराव की योजना है.