धनबाद: रेलमंडल क्षेत्र में सुरक्षित और संरक्षित ट्रेन परिचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस कार्य में संरक्षा से जुड़े कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. इन रेलकर्मियों की वजह से रेलमंडल में कई ट्रेन हादसा टले हैं. इसके मद्देनजर रेलमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नगद राशि से सम्मानित किया गया.
धनबाद रेलमंडल के डीआरएम धनबाद आशीष बंसल ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. आशीष बंसल ने बताया कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच जिन कर्मचारियों ने बेहतर काम किए हैं, उन्हें पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी लगातार पुरस्कृत किए जाएंगे, ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिले.
इन कार्यों के लिए मिला सम्मान
हाट एक्सल, पटरी में दरार, कलपूर्जा टूटने आदि मामलों को समय पर ठीक करने से धनबाद रेल मंडल में दुर्घटना को टालने में सफलता मिली. इस तरह की सजगता से काम करने वाले कर्मचारियों की डीआरएम ने प्रशंसा की और आशा जताई कि वे भविष्य में भी बेहतर काम करते रहेंगे. उन्होंने रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रेलकर्मियों पर बड़ी जिम्मेदारी है और वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं को टालने में रेलकर्मियों का हमेशा ही बड़ा योगदान होता है.