धनबाद: जिले में इन दिनों पुलिस कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने में जुटी है. मामले में गुरुवार को पुलिस ने पैदल मार्च निकाल और गांव में घूम-घूमकर लोगों को करोना से रोकथाम के प्रति जागरूक कर रही है.
लोगों के बीच कोरोना के प्रती जागरूकता
इसे लेकर थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है, जिसमें गांव-गांव में जाकर लोगों को करोना के रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: आम मरीजों के लिए रिम्स प्रबंधन का निर्देश, कहा- बेवजह अस्पताल परिसर में न घूमें
मास्क का वितरण
पूछने पर ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि मास्क मंगवाया गया है. मास्क आने के बाद सभी मास्क का उपयोग करेंगे. हालांकि कुछ दिन पहले ही जिले के एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पुलिस के बीच मास्क का वितरण किया गया था.