धनबादः पश्चिम बंगाल के वर्धमान में मालगाड़ी की डाउन की एक लोकल ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद इस रूट में रेल का परिचालन प्रभावित हुआ है. इस वजह से धनबाद के रेल यात्री परेशान नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: टूटी थी पटरी-गुजरने वाली थी ट्रेन, और फिर...
इस हादसे के कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. इसके अलावा कई ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खड़ी हैं. दून एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. इसी के मद्देनजर धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने कहा कि उन्हें जानकारी हुई कि वर्धमान में ट्रेन हादसा हुआ है. जिसके कारण उन लोगों की ट्रेंनों को रोक दिया गया है. उन्होंने समय पर वो अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे, साथ ही ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है तो उन्हें भारी परेशानी हो रही है.
सियालदाह राजधानी धनबाद रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. इसके अलावा गोमो सहित अन्य स्टेशनों में भी कई ट्रेनें रुकी रहीं. 12308 जोधपुर हावड़ा को गोमो से डाइवर्ट कर भाया आद्रा रवाना किया गया. इसके साथ 12312 कालका हावड़ा को भी गोमो से डाइवर्ट कर आद्रा के रास्ते रेलगाड़ी को भेजा गया. वहीं 12322 मुंबई हावड़ा को गोमो से रूट डाइवर्ट कर भाया आद्रा के रास्ते रवाना किया गया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के वर्धमान के शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की डाउन बैंडेल लोकल ट्रेन से बुधवार रात करीब 9 बजे टक्कर हो गयी थी. हालांकि इस हादसे में मालगाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे के बाद हावड़ा रूट की सभी ट्रेन प्रभावित हुई हैं. इससे धनबाद रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गयी या उनके मार्ग बदल दिए गए हैं.