ETV Bharat / state

धनबाद में गर्म ओबी डंप की चपेट में आए महिला समेत पांच बच्चे, दो की हालत गंभीर - धनबाद में बीसीसीएल ओबी डंप में हादसा

धनबाद में बड़ा हादसा हो गया. गर्म ओबी की चपेट में आने से महिला समेत पांच बच्चे झुलस गए. ओबी का डंप बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी कर रही थी. एसएनएमएमसीएच में घायलों का इलाज चल रहा है. Five children including a woman got hit by hot OB

Dhanbad News
धनबाद में गर्म ओबी डंप की चपेट में आने से हादसा महिला समेत पांच बच्चे
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 2:22 PM IST

गर्म ओबी की चपेट में आने से महिला समेत झुलसे पांच बच्चे, घटना के बारे जानकारी देता घायल बंटी कुमार

धनबाद: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा गिराई जा रही गर्म ओबी की चपेट में आने से पांच बच्चों समेत एक महिला बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं पांच में से दो बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सभी सुबह शौच के लिए गए थे, इसी दौरान हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें: Landslide in Dhanbad: गोफ से निकाले गए महिलाओं के शव, BCCL प्रबंधन पर दर्ज हो एफआईआर- झामुमो विधायक

ये हुए घायल: ओबी डंप हादसे में घायल हुए गोधर बस्ती के पांच बच्चे कांति कुमारी (14), रानी कुमारी (18), बंटी कुमार (10), खुशी कुमारी (12), ज्योति कुमारी (8) है. वहीं घायल महिला का नाम रीना देवी (28) है.

कैसे हुआ हादसा: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 14 नंबर में उत्खनन के दौरान निकलने वाले ओबी को डंप किया जा रहा था. डंपिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. उत्खनन के दौरान बुधवार को गर्म ओबी को वाहनों से गोधर में डंप किया जा रहा था. डंपिंग स्थल के नीचे सुबह बच्चे और महिलाएं शौच के लिए गई थी.

इस दौरान ऊपर से वाहन से ओबी को डंप करने के दौरान हादसा हो गया. ओबी की चपेट में आने से पांच बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. आनन फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

मनमाने तरीके से ओबी का डंप: स्थानीय लोगों की माने तो बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से ओबी का डंप किया जा रहा है. ओबी डंप के दौरान महिलाएं और बच्चे पूरी तरह से जख्मी हो गए हैं. कई बार इन्हें ओबी डंप करने से मना किया गया. आउटसोर्सिंग प्रबंधन मनमाना रवैया अपना रही है, जिस कारण यह हादसा हुआ है.

ये है डीजीएमएस का निर्देश: गौरतलब है कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियां उत्खनन का कार्य करती हैं. डीजीएमएस के निर्देश के अनुसार गर्म ओबी को ठंडा कर डंप किया जाना है. लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं. उत्खनन के बाद वे गर्म ओबी को सीधे इलाके में डंप कर देती है. जिसके कारण ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं.

गर्म ओबी की चपेट में आने से महिला समेत झुलसे पांच बच्चे, घटना के बारे जानकारी देता घायल बंटी कुमार

धनबाद: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा गिराई जा रही गर्म ओबी की चपेट में आने से पांच बच्चों समेत एक महिला बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं पांच में से दो बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सभी सुबह शौच के लिए गए थे, इसी दौरान हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें: Landslide in Dhanbad: गोफ से निकाले गए महिलाओं के शव, BCCL प्रबंधन पर दर्ज हो एफआईआर- झामुमो विधायक

ये हुए घायल: ओबी डंप हादसे में घायल हुए गोधर बस्ती के पांच बच्चे कांति कुमारी (14), रानी कुमारी (18), बंटी कुमार (10), खुशी कुमारी (12), ज्योति कुमारी (8) है. वहीं घायल महिला का नाम रीना देवी (28) है.

कैसे हुआ हादसा: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 14 नंबर में उत्खनन के दौरान निकलने वाले ओबी को डंप किया जा रहा था. डंपिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. उत्खनन के दौरान बुधवार को गर्म ओबी को वाहनों से गोधर में डंप किया जा रहा था. डंपिंग स्थल के नीचे सुबह बच्चे और महिलाएं शौच के लिए गई थी.

इस दौरान ऊपर से वाहन से ओबी को डंप करने के दौरान हादसा हो गया. ओबी की चपेट में आने से पांच बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. आनन फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

मनमाने तरीके से ओबी का डंप: स्थानीय लोगों की माने तो बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से ओबी का डंप किया जा रहा है. ओबी डंप के दौरान महिलाएं और बच्चे पूरी तरह से जख्मी हो गए हैं. कई बार इन्हें ओबी डंप करने से मना किया गया. आउटसोर्सिंग प्रबंधन मनमाना रवैया अपना रही है, जिस कारण यह हादसा हुआ है.

ये है डीजीएमएस का निर्देश: गौरतलब है कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियां उत्खनन का कार्य करती हैं. डीजीएमएस के निर्देश के अनुसार गर्म ओबी को ठंडा कर डंप किया जाना है. लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं. उत्खनन के बाद वे गर्म ओबी को सीधे इलाके में डंप कर देती है. जिसके कारण ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं.

Last Updated : Sep 29, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.