धनबादः निरसा के मंडमा पंचायत में एक गर्भवती महिला की हुई मौत के बाद पीएमसीएच में नई व्यवस्था लागू की गई. इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचने वाली सभी महिला मरीजों का पहले गायनी वार्ड में भर्ती किया जाएगा. यहां डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद बीमारी के अनुसार उन्हें अन्य वार्डों में शिफ्ट किया जाएगा. सरकारी आदेश के बाद पीएमसीएच की ओपीडी पूरी तरह से बंद है.
इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को देखा जा रहा है. यहां इलाज के बाद मरीजों को भर्ती करने की जरूरत रहने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है.
पिछले दिनों निरसा की एक गर्भवती महिला यहां अस्पताल पहुंची थी. दवा की पर्ची लिखकर उसे वापस लौटा दिया गया था. वापस घर पहुंचने के बाद कुछ घंटे में महिला की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः CM हेमंत ने प्रवासियों को वापस लाने के फैसले पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद, फैसले का किया स्वागत
घटना के बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने यह नई व्यवस्था लागू की है. अस्पताल पहुंचने वाली सभी महिला मरीजों का इलाज गायनी विभाग में किया जाएगा. इलाज के बाद उन्हें बीमारी के अनुसार अन्य वार्डों में शिफ्ट किया जाएगा.