धनबाद: मानसून के मद्देनजर नगर निगम ने नालियों की साफ सफाई की शुरुआत कर दी है. जिससे कि बारिश के दौरान जल जमाव की समस्या खड़ी ना हो. निगम का कहना है कि ज्यादातर दुकानदारों ने नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है. निगम का कहना है कि दुकानदारों ने दुकान को आगे बढ़ाकर नालियों के ऊपर सीमेंट से पक्का बनावा डाला है. निगम ऐसे ही दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई कर रहा है. नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Dhanbad Nagar Nigam: दुकानदारों ने जमकर काटा बवाल! मौका देख खिसके निगम के अधिकारी, जानिए पूरा मामला
जिले के पुराना बाजार स्थित सड़क के किनारे नाले पर अतिक्रमण कर पक्का दुकान बना कर दुकानदार व्यवसाय कर रहे हैं. ऐसे ही दुकानदारों पर नगर निगम का डंडा चला. उन्हें तोड़ने की कार्रवाई निगम ने की. बारिश की वजह से अक्सर धनबाद शहर में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति हो उत्पन्न हो जाती है. जिसे लेकर निगम ने नालों की सफाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में पुराना बाजार मुख्य सड़क किनारे नाले की सफाई को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें कई दुकानदार, जो पक्का भवन निर्माण कर अपनी दुकान चला रहे थे, उनपर निगम का डंडा चला.
वहीं दुकानदारों की मानें तो नगर निगम का सहयोग उन्हें मिलता रहा है. नाले की सफाई को लेकर दुकान हटाया गया है. नाले के पीछे की जमीन दुकानदारों को आवंटित कर दी गई थी. पर मामला न्यायालय में चलने के कारण जमीन को खाली करना पड़ा है. जिसकी वजह से लोगों ने नाले पर ही अपनी दुकान बना ली थी. सभी दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकान हटाने में नगर निगम की मदद भी की.