धनबाद: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और धनबाद नगर निगम युद्धस्तर पर काम कर रहा है. सख्त निर्देश के साथ जारी लॉकडाउन में जहां जिला प्रशासन जिले भर में जागरूकता अभियान चलाने के साथ चिकित्सीय व्यवस्था को मजबूत कर रहा है. वहीं दूसरी ओर आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दिशा निर्देश पर धनबाद नगर निगम अपने अधिकृत क्षेत्रों में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
ये भी पढ़े- धनबादः चक्रवाती तूफान यास को लेकर प्रशासन अलर्ट, सभी विभागों को मुस्तैद रहने के निर्देश
धनबाद नगर निगम ब्रांड एंबेसडर अनीता मजूमदार के नेतृत्व में कतरास निगम क्षेत्र में सेनेटाइजेशन किया गया. कतरास निगम क्षेत्र में पचगढ़ी बाजार, थाना चौक, कतरासगढ़ समेत दूसरे वार्डों को सेनेटाइज किया गया. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी समेत दूसरे लोग उपस्थित रहे. वहीं निगम की ब्रांड एंबेसडर अनीता मजूमदार ने कहा सभी क्षेत्रों में महामारी से बचाव और लोगों की जागरूकता को लेकर सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है.