ETV Bharat / state

धनबाद सांसद का बॉडीगार्ड हुआ कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन ने आवास को किया सील - धनबाद सांसद का बॉडी गार्ड कोरोना पॉजिटिव

कोयलांचल धनबाद में कोरोना अब विस्फोटक हो चुका है. विधायक मथुरा प्रसाद महतो के बाद धनबाद सांसद पीएन सिंह का गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं. बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद धनबाद के सांसद का घर सील कर दिया गया है.

सांसद आवास सील
सांसद आवास सील
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:05 PM IST

धनबादः कोयलांचल धनबाद में कोरोना अब विस्फोटक हो चुका है. कोरोना अब राजनीतिक गलियारों तक भी पहुंच गया है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के बाद धनबाद सांसद का गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद धनबाद के सांसद का घर सील कर दिया गया है.

धनबाद सांसद को कोरोना नहीं हुआ है लेकिन बॉडीगार्ड उनके कैंपस में बने कमरे में रहता था. संक्रमण को रोकने के लिए सांसद का घर सील किया गया है. धनबाद सांसद पीएन सिंह को कोरोना नहीं हुआ है लेकिन उनके घर को महामारी का केंद्र (AP Center) चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

साथ ही उनके घर को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. यह सब सांसद के बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद प्रशासनिक कवायद के रूप में की गई है. अब सांसद और उनके परिवार के लोग 14 दिन तक घर में ही रहेंगे. धनबाद संसदीय क्षेत्र के तहत धनबाद और बोकारो जिले की जनता भी अपने जनप्रतिनिधि से नहीं मिल पाएगी. हालांकि फोन पर लोग सांसद सिंह से बात कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई कोविड अस्पतालों की संख्या

सांसद के बॉडीगार्ड की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार को आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाॉडीगार्ड को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सांसद के धनसार स्थित आवास को सील कर दिया है. मंगलवार को एसडीएम राज महेश्वरम ने धनसार जाकर आवास सील करने की प्रक्रिया पूरी की.

उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सांसद के घर पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. चूंकि जनप्रतिनिधि के घर पर लोगों का आना-जाना लगा रहा है. बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सांसद और उनके परिवार के सभी लोगों की एहतियातन कोरोना जांच की जाएगी. हालांकि हाल में ही सांसद ने कोरोना जांच कराई थी, रिपोर्ट नेगेटिव थी. सांसद के आवास को सील करने के साथ ही कंटेनमेंट जोन चिह्नित किया गया है. इस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

धनबादः कोयलांचल धनबाद में कोरोना अब विस्फोटक हो चुका है. कोरोना अब राजनीतिक गलियारों तक भी पहुंच गया है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के बाद धनबाद सांसद का गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद धनबाद के सांसद का घर सील कर दिया गया है.

धनबाद सांसद को कोरोना नहीं हुआ है लेकिन बॉडीगार्ड उनके कैंपस में बने कमरे में रहता था. संक्रमण को रोकने के लिए सांसद का घर सील किया गया है. धनबाद सांसद पीएन सिंह को कोरोना नहीं हुआ है लेकिन उनके घर को महामारी का केंद्र (AP Center) चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

साथ ही उनके घर को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. यह सब सांसद के बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद प्रशासनिक कवायद के रूप में की गई है. अब सांसद और उनके परिवार के लोग 14 दिन तक घर में ही रहेंगे. धनबाद संसदीय क्षेत्र के तहत धनबाद और बोकारो जिले की जनता भी अपने जनप्रतिनिधि से नहीं मिल पाएगी. हालांकि फोन पर लोग सांसद सिंह से बात कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई कोविड अस्पतालों की संख्या

सांसद के बॉडीगार्ड की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार को आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाॉडीगार्ड को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सांसद के धनसार स्थित आवास को सील कर दिया है. मंगलवार को एसडीएम राज महेश्वरम ने धनसार जाकर आवास सील करने की प्रक्रिया पूरी की.

उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सांसद के घर पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. चूंकि जनप्रतिनिधि के घर पर लोगों का आना-जाना लगा रहा है. बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सांसद और उनके परिवार के सभी लोगों की एहतियातन कोरोना जांच की जाएगी. हालांकि हाल में ही सांसद ने कोरोना जांच कराई थी, रिपोर्ट नेगेटिव थी. सांसद के आवास को सील करने के साथ ही कंटेनमेंट जोन चिह्नित किया गया है. इस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.