धनबाद: उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू एवं अन्य खनिज संसाधनों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में बीती रात 11 बजे से सुबह 4:30 बजे तक जिला खनन टास्क फोर्स ने जीटी रोड पर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया.
अभियान में तोपचांची थाना क्षेत्र से 25-25 टन अवैध कोयला लदे 44 ट्रक और हरिहरपुर थाना क्षेत्र से 25-25 टन अवैध कोयला लदे 10 ट्रक पकड़े गये. जब इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयले से संबंधित कोई वैध कागजात या परिवहन चालान आदि नहीं मिला.
छह लोग गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान ट्रक चालकों ने बताया कि उक्त अवैध कोयला महुदा, भाटडीह, तेतुलिया समेत अन्य जगहों से ट्रक पर लादकर बिहार की ओर ले जाया गया था. सभी वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. साथ ही 5 ड्राइवर और एक उपचालक के अलावा और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कार्रवाई में पर्ल कोक से लदे तीन ट्रक भी जब्त किये गये हैं. जिसके दस्तावेजों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. एक ओवरलोड ट्रक भी पकड़ा गया है. उसके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोयला, बालू एवं अन्य खनिज संसाधनों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, निरसा, बाघमारा व गोविंदपुर के अंचल अधिकारी व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में डंप अवैध कोयला जब्त
यह भी पढ़ें: रामगढ़ में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अवैध कोयला लदा पिकअप वैन और आधा दर्जन बाइक जब्त
यह भी पढ़ें: धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान हादसा, चाल धंसने से एक महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश