ETV Bharat / state

Mining Department Action: धनबाद में 13 ट्रक सहित सैकड़ों टन अवैध कोयला किया जब्त, सात चालकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल - झारखंड न्यूज

धनबाद डीएमओ ने अवैध कोयला परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. कई ट्रकों पर लदे सैकड़ों टन कोयला को टीम ने जब्त किया है. इस दौरान अवैध कोयला के परिवहन के आरोप में आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की गई है.

Dhanbad DMO Action In illegal coal transportation
Team Checking Coal Laden Trucks
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:17 PM IST

धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को 13 ट्रकों पर लोड लगभग 390 टन अवैध कोयला जब्त कर लिया है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम ने राजगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार ने तोपचांची थाना प्रभारी और राजगंज थाना की पुलिस के सहयोग से कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर महेशपुर पंचायत के पास अवैध कोयला लोड कुल 13 ट्रक की जांच की. जांच में सभी ट्रकों पर अवैध कोयला लोड पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने सभी ट्रकों को जब्त कर लिया है. इसमें 11 ट्रकों पर 30-30 टन, एक ट्रक पर 25 टन और एक ट्रक पर 35 टन अवैध कोयला लोड पाया गया था.

ये भी पढे़ं-Coal Smuggling From BCCL: बीसीसीएल में ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी मामले का उद्भेदन, तीन कोयला तस्कर गिरफ्तार

इन ट्रकों को किया गया जब्तः ट्रक संख्या एनएल 01 एबी 9355 पर 35 टन, ट्रक संख्या जेएच 10 बीएन 9150 पर 25 टन, जबकि ट्रक संख्या जेएच 02 एएस 9830, ट्रक संख्या यूपी 67 एटी 1116, ट्रक संख्या सीजी 04 एलवी 6302, ट्रक संख्या जेएच 09 एएफ 2299, ट्रक संख्या जेएच 11 वाई 6075, ट्रक संख्या बीआर 02 क्यू 6093, ट्रक संख्या बीआर 28 जीए. 0605, ट्रक संख्या जेएच 10 एबी 3669, ट्रक संख्या जेएच 10 ए एक्स 6509, ट्रक संख्या जेएच 10 बीवाई 8716 और ट्रक संख्या जेएच 10 एए. 3414 पर 30-30 टन अवैध कोयला पाया गया.

राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्जः इस संबंध में राजगंज थाना में कांड दर्ज कराया गया है. साथ ही छह ट्रक चालकों और एक सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चार नामजद अवैध कोयला व्यापारियों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों के ऊपर लोड अवैध कोयला को जब्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को 13 ट्रकों पर लोड लगभग 390 टन अवैध कोयला जब्त कर लिया है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम ने राजगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार ने तोपचांची थाना प्रभारी और राजगंज थाना की पुलिस के सहयोग से कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर महेशपुर पंचायत के पास अवैध कोयला लोड कुल 13 ट्रक की जांच की. जांच में सभी ट्रकों पर अवैध कोयला लोड पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने सभी ट्रकों को जब्त कर लिया है. इसमें 11 ट्रकों पर 30-30 टन, एक ट्रक पर 25 टन और एक ट्रक पर 35 टन अवैध कोयला लोड पाया गया था.

ये भी पढे़ं-Coal Smuggling From BCCL: बीसीसीएल में ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी मामले का उद्भेदन, तीन कोयला तस्कर गिरफ्तार

इन ट्रकों को किया गया जब्तः ट्रक संख्या एनएल 01 एबी 9355 पर 35 टन, ट्रक संख्या जेएच 10 बीएन 9150 पर 25 टन, जबकि ट्रक संख्या जेएच 02 एएस 9830, ट्रक संख्या यूपी 67 एटी 1116, ट्रक संख्या सीजी 04 एलवी 6302, ट्रक संख्या जेएच 09 एएफ 2299, ट्रक संख्या जेएच 11 वाई 6075, ट्रक संख्या बीआर 02 क्यू 6093, ट्रक संख्या बीआर 28 जीए. 0605, ट्रक संख्या जेएच 10 एबी 3669, ट्रक संख्या जेएच 10 ए एक्स 6509, ट्रक संख्या जेएच 10 बीवाई 8716 और ट्रक संख्या जेएच 10 एए. 3414 पर 30-30 टन अवैध कोयला पाया गया.

राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्जः इस संबंध में राजगंज थाना में कांड दर्ज कराया गया है. साथ ही छह ट्रक चालकों और एक सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चार नामजद अवैध कोयला व्यापारियों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों के ऊपर लोड अवैध कोयला को जब्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.