धनबाद: वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर में मरीजों का समय पर उपचार सुनिश्चित कराने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सदर अस्पताल में आईसीयू वार्ड का निर्माण किया जा रहा है. अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं के निरीक्षण के लिए धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह खुद सदर अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें- रिम्स मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहा 350 बेड, सीएम ने किया निरीक्षण
बारीकी से किया गया निरीक्षण
निर्माण कार्यों की प्रगति के निरीक्षण के लिए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने अपनी टीम के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि धनबाद में कोविड संक्रमित मरीजों के उचित उपचार और स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए 60 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति और अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए स्ट्रेन में पहले की तुलना में ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है. संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए लोगों को उचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां की जा रहीं हैं.
इसी क्रम में सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं और जीवन रक्षक दवाइयों से लैस 60 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ राजकुमार सिंह, डीएमएफटी के शुभम सिंघल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.