धनबादः लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे जिले के एक युवक ने उपायुक्त अमित कुमार का आभार प्रकट किया है. व्हाट्सएप पर मेसेज के जरिए युवक ने डीसी को धन्यवाद संदेश भेजा. लॉकडाउन के दौरान वह दिल्ली में काफी संकट का सामना कर रहा था. इसी बीच धनबाद के एक व्यक्ति ने उन्हें डीसी का नंबर उपलब्ध कराया. डीसी से बातचीत के बाद दिल्ली प्रशासन के उनके पास कई फोन आए. दिल्ली प्रशासन ने युवक के साथ वीआईपी ट्रीटमेंट किया.
धनबाद के महुदा बस्ती के रहने वाला अब्दुल राजिक अंसारी 19 मार्च को दिल्ली के लिए घर से निकला था. वह किसी खास काम के लिए दिल्ली गया हुआ था. इस दौरान लॉकडाउन घोषणा हो गई. वह दिल्ली में ही फंससकर रह गया. इस दौरान युवक ने जिले के खरीखरी के रहने वाले हंजलाबिन हक से अपनी समस्याओं को रखा. उस व्यक्ति ने डीसी अमित कुमार का नंबर देते हुए बात करने को कहा. युवक ने अपनी परेशानी डीसी अमित कुमार को बताया. डीसी ने दिल्ली सरकार को युवक की परेशानियों के बारे में बताया जिसके बाद दिल्ली प्रशासन की ओर से युवक के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया. दिल्ली प्रशासन ने युवक से मिलकर वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ उनकी समस्याओं का समाधान किया. अब्दुल राजिक अंसारी ने डीसी की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है. युवक ने लिखा है कि इस सहायता को वह हमेशा याद रखेगा और लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद जब वह अपना धनबाद वापस आऊंगा तो डीसी से एक बार जरूर मिलना चाहेगा और शुक्रिया अदा करना चाहेगा.
दिल्ली में फंसे युवक ने धनबाद DC का प्रकट किया आभार, उपायुक्त की पहल पर मिला VIP ट्रीटमेंट - धनबाद डीसी अमित कुमार
धनबाद के युवक ने जिले के डीसी के प्रति आभार प्रकट करते हुए व्हाटसप्प मेसेज कर धन्यवाद दिया. युवक लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसा हुआ है. डीसी के पहल से दिल्ली में प्रशासन ने उसके साथ वीआईपी ट्रीटमेंट किया.
धनबादः लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे जिले के एक युवक ने उपायुक्त अमित कुमार का आभार प्रकट किया है. व्हाट्सएप पर मेसेज के जरिए युवक ने डीसी को धन्यवाद संदेश भेजा. लॉकडाउन के दौरान वह दिल्ली में काफी संकट का सामना कर रहा था. इसी बीच धनबाद के एक व्यक्ति ने उन्हें डीसी का नंबर उपलब्ध कराया. डीसी से बातचीत के बाद दिल्ली प्रशासन के उनके पास कई फोन आए. दिल्ली प्रशासन ने युवक के साथ वीआईपी ट्रीटमेंट किया.
धनबाद के महुदा बस्ती के रहने वाला अब्दुल राजिक अंसारी 19 मार्च को दिल्ली के लिए घर से निकला था. वह किसी खास काम के लिए दिल्ली गया हुआ था. इस दौरान लॉकडाउन घोषणा हो गई. वह दिल्ली में ही फंससकर रह गया. इस दौरान युवक ने जिले के खरीखरी के रहने वाले हंजलाबिन हक से अपनी समस्याओं को रखा. उस व्यक्ति ने डीसी अमित कुमार का नंबर देते हुए बात करने को कहा. युवक ने अपनी परेशानी डीसी अमित कुमार को बताया. डीसी ने दिल्ली सरकार को युवक की परेशानियों के बारे में बताया जिसके बाद दिल्ली प्रशासन की ओर से युवक के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया. दिल्ली प्रशासन ने युवक से मिलकर वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ उनकी समस्याओं का समाधान किया. अब्दुल राजिक अंसारी ने डीसी की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है. युवक ने लिखा है कि इस सहायता को वह हमेशा याद रखेगा और लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद जब वह अपना धनबाद वापस आऊंगा तो डीसी से एक बार जरूर मिलना चाहेगा और शुक्रिया अदा करना चाहेगा.
TAGGED:
धनबाद डीसी अमित कुमार