ETV Bharat / state

Dhanbad News: भंटिडा फॉल में मिला डीएवी के छात्र का शव, पुलिस मामले की कर रही जांच - केन्दुआडीह के बीएनआर कुस्तौर निवासी शुभम

केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के बीएनआर कुस्तौर निवासी शुभम का शव काफी खोजबीन के बाद भंटिडा फॉल में उपलाता हुआ मिला. जिसे ग्रमीणों की मदद से निकाला गया.

Dhanbad class 12th Student died in Bhatinda FALL
केन्दुआडीह के बीएनआर कुस्तौर निवासी शुभम
author img

By

Published : May 9, 2023, 10:37 AM IST

Updated : May 9, 2023, 12:09 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीएनआर कुस्तौर निवासी शुभम का शव भटिंडा फॉल में मिला. शुभम रविवार को घर से मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर निकला था. घर वापस नहीं लौटने के बाद परिवार वालों ने खोजबीन शूरू की. उसके बाद उन्हें भंटिडा फॉल में शुभम की बाइक होने की सूचना मिली. अंधेरा हो जाने के बाद घर वाले लौट आए थे.

डीएवी 12वीं का था छात्र: शुभम डीएवी स्कूल के 12वीं का छात्र था. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों ने बताया कि रविवार को स्कूल में छुट्टी थी. शुभम घर में मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर हो जाने के बाद उसके मोबाइल पर कॉल किया गया. मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. कहा कि इसके बाद खोजबीन शुरू की गई. शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा सका था.

हत्या, हादसा या सुसाइड: मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. पुलिस घटना को प्रत्येक एंगल से देख कर जांच कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा. कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

शुभम के भाई ने क्या कहा: शुभम के भाई ने बताया कि रविवार की सुबह मोर्निंग वॉक कहकर वह निकला था. काफी समय बीतने के बाद भी वह नहीं लौटा. उसके फोन पर कॉल कर स्थिति की जानकारी ली गई. पहली बार में कहा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा. लेकिन फिर काफी समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटा. दोबारा कॉल करने पर फोन भी स्विच ऑफ आने लगा. अनहोनी की आशंका पर बाइक से उसे खोजने के लिए निकल गया. कई इलाकों में खोजने के बाद मालूम हुआ कि उसकी बाइक भटिंडा फॉल के पास खड़ी है. भटिंडा फॉल में उसकी खोजबीन की गई. लेकिन शाम हो जाने के बाद अंधेरा होने के कारण सफलता हांथ नहीं लगी थी. फिर अगले दिन उसका शव मिला.

देखें वीडियो

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीएनआर कुस्तौर निवासी शुभम का शव भटिंडा फॉल में मिला. शुभम रविवार को घर से मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर निकला था. घर वापस नहीं लौटने के बाद परिवार वालों ने खोजबीन शूरू की. उसके बाद उन्हें भंटिडा फॉल में शुभम की बाइक होने की सूचना मिली. अंधेरा हो जाने के बाद घर वाले लौट आए थे.

डीएवी 12वीं का था छात्र: शुभम डीएवी स्कूल के 12वीं का छात्र था. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों ने बताया कि रविवार को स्कूल में छुट्टी थी. शुभम घर में मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर हो जाने के बाद उसके मोबाइल पर कॉल किया गया. मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. कहा कि इसके बाद खोजबीन शुरू की गई. शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा सका था.

हत्या, हादसा या सुसाइड: मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. पुलिस घटना को प्रत्येक एंगल से देख कर जांच कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा. कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

शुभम के भाई ने क्या कहा: शुभम के भाई ने बताया कि रविवार की सुबह मोर्निंग वॉक कहकर वह निकला था. काफी समय बीतने के बाद भी वह नहीं लौटा. उसके फोन पर कॉल कर स्थिति की जानकारी ली गई. पहली बार में कहा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा. लेकिन फिर काफी समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटा. दोबारा कॉल करने पर फोन भी स्विच ऑफ आने लगा. अनहोनी की आशंका पर बाइक से उसे खोजने के लिए निकल गया. कई इलाकों में खोजने के बाद मालूम हुआ कि उसकी बाइक भटिंडा फॉल के पास खड़ी है. भटिंडा फॉल में उसकी खोजबीन की गई. लेकिन शाम हो जाने के बाद अंधेरा होने के कारण सफलता हांथ नहीं लगी थी. फिर अगले दिन उसका शव मिला.

Last Updated : May 9, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.