धनबादः जिले में कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यहां कुछ दिन पहले बैंक मोड़ स्थित एक होटल में काम करने वाले एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई थी. मौत के बाद पीएमसीएच में उसका शव जांच के लिए लिया गया था. जांच रिपोर्ट में बिजली मिस्त्री का रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. बिजली मिस्त्री की मौत कोरोना से नहीं, बल्कि तबीयत बिगड़ने से हुई थी.
पूर्वी टुंडी के रहने वाले 56 वर्षीय उमेश प्रसाद शाह बैंक मोड़ स्थित एक होटल में बिजली मिस्त्री का काम करता था. अचानक उसकी सांस फूलने लगी और बाद में सांस बंद हो गई.
यह भी पढ़ेंः धनबादः मृत इंस्पेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, विभाग ने ली राहत की सांस
आनन-फानन में होटल कर्मियों की मदद से पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के पहले सेंपल लिया गया. जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.