धनबाद: हिमाचल प्रदेश में आयोजित 33वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबाॅल प्रतियोगिता में झारखंड बालक टीम ने कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया है. इस पदक के लिए बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रागिनी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की है. साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को पत्र भी लिखा है.
हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित 33वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबाॅल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने हरियाणा को हराकर कांस्य पदक जीता है. पदक जीतने के बाद खिलाड़ियों के धनबाद लौटने पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेत्री रागिनी सिंह ने आवासीय कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें सभी खिलाड़ियों को गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ी सम्मान पाकर काफी खुश हुए. बता दें कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसमें भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने उनकी मदद की थी.
खिलाड़ियों के आर्थिक सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री और खेलमंत्री को लिखा पत्र: भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय थ्रोबाॅल प्रतियोगिता में कांस्य पदक लाकर खिलाड़ियों ने झारखंड और धनबाद का नाम रौशन किया है. झारखंड के खिलाड़ी काफी होनहार है, इन्हें उचित संसाधन मिले तो आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी पूरे विश्व में देश और राज्य का नाम रौशन करेंगे. रागिनी सिंह ने कहा कि उन्होंने जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबाॅल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनकी सुविधाओं और उन्हे आर्थिक सहयोग करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को पत्राचार भी किया है. मालूम हो कि झारखंड की थ्रोबाॅल बालक टीम ने लीग मैच में बिहार, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जिसके बाद प्री-क्वार्टर में चंडीगढ़ को हराया और क्वार्टर फाइनल में मुंबई को हराया था.