धनबादः बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवर्ती तूफान यास के संभावित खतरे को लेकर डीसी उमाशंकर सिंह ने नगर निगम, झामाडा, बिजली विभाग, पेयजल आपूर्ति विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. डीसी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और सतर्क रहने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंःचक्रवाती तूफान 'यास' बंगाल की खाड़ी में हुआ मजबूत, झारखंड में हाई अलर्ट
उपायुक्त ने कहा कि चक्रवर्ती तूफान के कारण काफी तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश के दौरान जान माल की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरतनी है.
निर्बाध बिजली की होगी आपूर्ति
डीसी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित करने का निर्देश दिया है, ताकि आंधी तूफान से बिजली बाधित होने पर शीघ्र बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झरिया और ग्रामीण क्षेत्रों में झामाडा को स्पेशल सेल गठित करने का निर्देश दिया है, ताकि आपात स्थिति में शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके.
अस्पतालों को किया गया अलर्ट
उपायुक्त ने कहा कि तेज हवा और भारी बारिश के दौरान पेड़ गिरेगा और जलजमाव की स्थिति बनेगी. इससे निपटने के लिए नगर निगम मुस्तैद रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों और पंचायतों के अस्पताल को भी अलर्ट किया गया है. इन अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, सुरक्षा उपकरण का स्टॉक किया गया है.
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है, ताकि विपरीत परिस्थिति में राहत कार्य शीघ्र पहुंचाया जा सके. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन प्राधिकार श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक झामाडा, विद्युत कार्य प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पीएचईडी - 1 और 2 के कार्यपालक अभियंता आदि अधिकारी उपस्थित थे.