धनबाद: बाइक पर सवार दो युवक अचानक एक 11000 वोल्ट की हाईटेंशन तार में फंस गए. जिसके बाद उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दोनों सड़क पर गिर गए. इस हादसे में दोनों जख्मी हो गए हैं. गनीमत रही कि 11,000 वोल्टेज की हाइटेंशन तार में करंट नहीं था. वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह: नदी में नहा रहे युवक पर टूटकर गिरा हाई टेंशन तार, मौके पर मौत
बीती रात सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग से बरवाअड्डा हवाई अड्डा तक जाने वाली 8 लेन सड़क में यह हादसा हुआ है. बाइक पर सवार दो युवक रात्रि में गोल बिल्डिंग से अपने घर बरवाअड्डा स्थित फुफुआडीह जा रहे थे. इस दौरान बड़ा तालाब के समीप सड़क के ऊपर चिंगारी उड़ते हुए उन्हें दिखाई दिया. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, हाईटेंशन तार उनकी बाइक की हैंडल पर आ गिरा.
इसके बाद बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए. इस घटना में दोनों को चोटें आई हैं. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों युवकों का नाम सुनील भगत और मुकेश कुमार पासवान है. दोनों बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के फुफुआडीह के रहने वाले हैं.
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने दोनों युवकों को उठाकर इलाज के लिए भेजा. स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर इस स्थान पर इस तरह की घटना होती रहती है. लेकिन विभाग की तरफ से कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता है. गनीमत रही कि हाइटेंशन तार में बिजली नहीं थी. वरना इन दो युवकों के साथ सड़क पर आने जाने वाले अन्य लोगों और वाहनों को भी जान माल का नुकसान हो सकता था.