धनबादः राज्य की उप स्वास्थ्य सचिव सीमा उदय पुरी बुधवार को धनबाद पहुंची. कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. अस्पताल को पूर्ण रूप से शुरू करने को लेकर व्यवस्था की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर धनबाद सदर अस्पताल को पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने के लिए के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.
सदर अस्पताल को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए आईसीयू समेत कई विभागों के मशीन की खरीदारी हो चुकी है. चिकित्सकों की बहाली और नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है, जबकि कई विभागों के लिए जगह चिन्हित किया गया है.
उन्होंने मीडिया को बताया कि नीचे तल्ले में इमरजेंसी, एक्सरे रूम, सोनोग्राफी के लिए कमरों का चयन किया गया है. कई अति आवश्यक सुविधाएं शुरू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. वहीं मरीजों के लिए आपरेशन थिएटर के लिए भी कमरे चिन्हित कर लिए गए हैं.
स्वास्थ्य उप सचिव ने बताया कि सदर अस्पताल को पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिज्ञाबद्ध है. जल्द ही इसे शुरू कर लिया जाएगा.