धनबाद: बाघमारा में पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर सिध्पोकी गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बीसीसीएल ब्लॉक (दो) क्षेत्र के 14 नंबर हाजरी घर के पास पानी की मांग को लेकर धरना दिया, साथ ही विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
पुलिस ने धरना स्थल से लीलू गोप, बलराम गोप और मंगल गोप को हिरासत में ले लिया और थाना लेकर चली गई, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रेश बढ़ गया और थाना का घेराव प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बाघमारा थाना पुलिस से तीनों युवकों को छोड़ने की मांग की. हंगामा बढ़ता देख थाना प्रभारी ने हिरासत में लिए तीनों युवकों को बॉण्ड भरवाकर छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें:- ढुल्लू महतो जनता की समस्याओं से हुए अवगत, जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक (दो) अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग कंपनी प्रदूषण फैला रही है, जिससे लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल ने सप्लाई पानी कनेक्शन भी काट दिए हैं, जिससे एक महीने से गांव में पानी की घोर किल्लत है.