ETV Bharat / state

पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन, हिरासत में लिए युवक को छुड़ाने के लिए थाना का घेराव - Water problem in Baghmara

बाघमारा में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में हो रहे काम से इलाके में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, साथ ही इलाके में पानी की भी समस्या है. इन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया.

Demonstration over water problem in baghmara
पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 9:17 PM IST

धनबाद: बाघमारा में पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर सिध्पोकी गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बीसीसीएल ब्लॉक (दो) क्षेत्र के 14 नंबर हाजरी घर के पास पानी की मांग को लेकर धरना दिया, साथ ही विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने धरना स्थल से लीलू गोप, बलराम गोप और मंगल गोप को हिरासत में ले लिया और थाना लेकर चली गई, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रेश बढ़ गया और थाना का घेराव प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बाघमारा थाना पुलिस से तीनों युवकों को छोड़ने की मांग की. हंगामा बढ़ता देख थाना प्रभारी ने हिरासत में लिए तीनों युवकों को बॉण्ड भरवाकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें:- ढुल्लू महतो जनता की समस्याओं से हुए अवगत, जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक (दो) अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग कंपनी प्रदूषण फैला रही है, जिससे लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल ने सप्लाई पानी कनेक्शन भी काट दिए हैं, जिससे एक महीने से गांव में पानी की घोर किल्लत है.

धनबाद: बाघमारा में पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर सिध्पोकी गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बीसीसीएल ब्लॉक (दो) क्षेत्र के 14 नंबर हाजरी घर के पास पानी की मांग को लेकर धरना दिया, साथ ही विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने धरना स्थल से लीलू गोप, बलराम गोप और मंगल गोप को हिरासत में ले लिया और थाना लेकर चली गई, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रेश बढ़ गया और थाना का घेराव प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बाघमारा थाना पुलिस से तीनों युवकों को छोड़ने की मांग की. हंगामा बढ़ता देख थाना प्रभारी ने हिरासत में लिए तीनों युवकों को बॉण्ड भरवाकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें:- ढुल्लू महतो जनता की समस्याओं से हुए अवगत, जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक (दो) अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग कंपनी प्रदूषण फैला रही है, जिससे लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल ने सप्लाई पानी कनेक्शन भी काट दिए हैं, जिससे एक महीने से गांव में पानी की घोर किल्लत है.

Intro:स्लग -- पानी की मांग को लेकर धरना में बैठे ग्रामीणों को हीरासत में लिये लोगो के विरोध में थाना का घेराव
एंकर -- बाघमारा थाना का घेराव सिध्पोकी ग्राम के दर्जनों महिला पुरुषों ने घेराव कर दिया।ग्रामीण बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के 14 नम्बर हाजरी घर के पास पानी की मांग तथा पानी छिड़काव की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे। धरना स्थल से बाघमारा पुलिस द्वारा तीनो युवक लीलू गोप, बलराम गोप तथा मंगल गोप को हिरासत में लेकर थाना ले आये।जिसके विरोध में ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया।ग्रामीण थाना का घेराव करते हुए तीनो युवकों को छोड़ने की मांग बाघमारा पुलिस से किये।ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए तीनो युवकों को बॉण्ड भरा कर छोड़ दिया गया।साथ ही पुलिस ने हिदायत दिया कि किसी भी तरह की बन्दी धरना करने के पूर्व लिखिये सूचना देना अनिवार्य है।Body:वही ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक दो अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है।आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा जो घुल मिट्टी उड़ रहे वह सिध्पोकी गाव के अलावे दर्जनों गांवों में पहुच रहा है।जिससे ग्रामीणों के जीवन पर असर पड़ा है।बीसीसीएल द्वारा सप्लाई पानी कनेक्शन काट दिए जाने से एक महीना से लगभग पीने की पानी की समस्या ग्रामीण झेल रहे है।आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नही किया गया।जिसके बाद शांति पूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे थे।बाघमारा पुलिस द्वारा धरना स्थल से तीन साथी को हिरासत में ले लिया गया।हीरासत में लिए युवक ने कहा कि शांति पूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे।पुलिस उन्हें तथा उनके दो साथी को थाना ले आये थे।ग्रामीण साथी के विरोध करने पर छोड़ा गया।आउटसोर्सिंग कम्पनी इंचार्ज मधु सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कम्पनी का काम बाधित किया थे।ग्रामीणों की जो भी समस्या है उसे दूर कर दिया जायेगा।पानी कनेक्शन बीसीसीएल द्वारा काटा गया होगा।इसमें उनका कोई हाथ नही है।
बाइट -- रीना देवी(ग्रामीण)
बाइट -- बलराम गोप(हीरासत में लिया गया युवक)स्वेटर में
बाइट -- मधु सिंह(डेको आउटसोर्सिंग इंचार्ज)केप पहने हुएConclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.