धनबादः जिले के बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत केशरगढ़ साइडिंग का काम सेलपिकर मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन समय के लिए कार्य बाधित कर दिया, साथ ही मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.
मजदूरों ने बताया कि पूर्व में जब संजय उधोग कंपनी थी, तब HPC का वेतन हम मजदूरों को मिला करता था. लेकिन जब से SMS-JV कंपनी की ओर से काम दिया गया, तब से हम लोगों का वेतन पचिस सौ से तीन हजार दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर कई बार प्रबंधन और RCMS यूनियन की ओर से वार्ता भी हुई.
नहीं मिला दो महीने का वेतन
बाघमारा अंचलाधिकारी सीओ राजेश कुमार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई, जिसमें कोविड-19 के स्थिति को देखते हुए तीन महीने के लिए पचांसि सौ में सहमति प्रबंधन की ओर से बनी थी. लेकिन प्रबंधन की ओर से इस वेतन का भुगतान नहीं किया गया. पूर्व की तरह ही वेतन दिया गया. इधर, दो महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है. इसलिए शुक्रवार से हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी का काम ठप कर दिया है और जबतक हम लोगों का वेतन नहीं दिया जायेगा, तब तक काम ठप रहेगा.