धनबाद: जिला कांग्रेस कमेटी ने लॉकडाउन के अभी तक चार महीनों से लगातार खड़े रहे कमर्शियल वाहनों पर लग रहे रोड टैक्स, फिटनेस चार्ज को माफ करने और इंश्योरेंस में वैधता की अवधि बढ़ाने की मांग केंद्र एवं राज्य सरकार से की गई है. कांग्रेस की जिला कमिटी ने सरकार से इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेने की मांग की है.
'कमर्शियल वाहनों पर टैक्स में दी जाए छूट'
कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की घोषणा के अनुसार लॉकडाउन में लगभग 4 महीना कमर्शियल सहित सभी बड़े वाहन खड़े हैं. इस पर इन वाहनों का रोड टैक्स, फिटनेस चार्ज लग रहा है, जो अन्याय पूर्ण है. केंद्र एवं राज्य सरकार को इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पूरे लॉकडाउन के वक्त तक रोड टैक्स, फिटनेस चार्ज को माफ करने एवं इंश्योरेंस में जारी डेट से अतिरिक्त चार महीना की अवधि बढ़ाने की मांग जिला कांग्रेस ने की है. इन मांगों को लेकर जिला कांग्रेस की ओर से झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर इस टैक्स और चार्ज को माफ करने की मांग की गई है.
'मांगों पर लिया जाए जल्द संज्ञान'
जिला अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा कोरोना के संकट काल की स्थिति में आज देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. लोग लाचार, बेबस एवं हतोत्साहित हैं. गरीब मजदूरों एवं बेरोजगारों की स्थिति दयनीय है. साधारण एवं व्यवसायी वर्ग परेशान है. महंगाई चरम सीमा पर है. पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में निरंतर हो रही बढ़ोत्तरी से लोग त्रस्त है. केंद्र सरकार को इन बढ़े मूल्यों को कम करने का निर्णय लेना चाहिए. इन सभी मांगों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से अविलंब पहल करने की मांग जिला कांग्रेस ने की है.