धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर भाकपा माले के बैनर तले 4 वर्षीय मासूम अमन के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इसको लेकर महिलाओं समेत बच्चों ने एक दिवसीय धरना दिया है.
एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत
महज 3 माह के भीतर एक ही परिवार के दो बच्चों के शव गांव के एक कुएं से बरामद होने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है. 3 साल का अमन मंडल जब देर शाम तक खेलने के बाद घर नहीं पहुंचा था, तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की. देखते ही देखते पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो गए थे.
खोजबीन के दौरान पता चला कि उक्त बच्चे की लाश घर के पीछे वाले कुएं में ही तैर रही है, जिसके बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर टीम के साथ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और उन्होंने शव को बाहर निकलवाया था. इसी घर से एक और बच्चे की इसी कुएं में डूबकर 3 माह पहले ही मौत हुई. पूरे मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं की दीवार बहुत अधिक ऊंची है. ऐसे में कोई बच्चा खेलते हुए उसमें गिर नहीं सकता. कहीं न कहीं इसके पीछे कोई साजिश है, जिसकी उचित जांच होनी चाहिए.