ETV Bharat / state

धनबाद: चार साल के मासूम के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, महिलाओं ने दिया धरना - धनबाद पुलिस खबर

धनबाद जिले में एक मासूम की कुएं में लाश मिलने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. नागरिकों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. घटना के विरोध में महिलाओं और बच्चों ने धरना दिया.

women and children are protesting in dhanbad
महिलाओं और बच्चों की मांग
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 2:13 PM IST

धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर भाकपा माले के बैनर तले 4 वर्षीय मासूम अमन के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इसको लेकर महिलाओं समेत बच्चों ने एक दिवसीय धरना दिया है.

देखें पूरी खबर
कुएं से बरामद हुआ था शव धरना पर बैठे भाकपा माले के नेता कार्तिक प्रसाद ने कहा कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव में 15 दिसंबर को 4 वर्षीय अमन की संदिग्ध अवस्था में कुएं से शव बरामद हुआ था. जिस पर जांच के क्रम में पता चला कि उक्त बच्चे की हत्या पड़ोस के लोगों ने की है. ऐसे मे आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस को संदेह के घेरे में खड़ा कर रही है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.इसे भी पढ़ें-बर्ड फ्लू ने तोड़ी चिकन कारोबारियों की कमर, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत
महज 3 माह के भीतर एक ही परिवार के दो बच्चों के शव गांव के एक कुएं से बरामद होने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है. 3 साल का अमन मंडल जब देर शाम तक खेलने के बाद घर नहीं पहुंचा था, तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की. देखते ही देखते पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो गए थे.

खोजबीन के दौरान पता चला कि उक्त बच्चे की लाश घर के पीछे वाले कुएं में ही तैर रही है, जिसके बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर टीम के साथ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और उन्होंने शव को बाहर निकलवाया था. इसी घर से एक और बच्चे की इसी कुएं में डूबकर 3 माह पहले ही मौत हुई. पूरे मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं की दीवार बहुत अधिक ऊंची है. ऐसे में कोई बच्चा खेलते हुए उसमें गिर नहीं सकता. कहीं न कहीं इसके पीछे कोई साजिश है, जिसकी उचित जांच होनी चाहिए.

धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर भाकपा माले के बैनर तले 4 वर्षीय मासूम अमन के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इसको लेकर महिलाओं समेत बच्चों ने एक दिवसीय धरना दिया है.

देखें पूरी खबर
कुएं से बरामद हुआ था शव धरना पर बैठे भाकपा माले के नेता कार्तिक प्रसाद ने कहा कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव में 15 दिसंबर को 4 वर्षीय अमन की संदिग्ध अवस्था में कुएं से शव बरामद हुआ था. जिस पर जांच के क्रम में पता चला कि उक्त बच्चे की हत्या पड़ोस के लोगों ने की है. ऐसे मे आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस को संदेह के घेरे में खड़ा कर रही है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.इसे भी पढ़ें-बर्ड फ्लू ने तोड़ी चिकन कारोबारियों की कमर, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत
महज 3 माह के भीतर एक ही परिवार के दो बच्चों के शव गांव के एक कुएं से बरामद होने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है. 3 साल का अमन मंडल जब देर शाम तक खेलने के बाद घर नहीं पहुंचा था, तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की. देखते ही देखते पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो गए थे.

खोजबीन के दौरान पता चला कि उक्त बच्चे की लाश घर के पीछे वाले कुएं में ही तैर रही है, जिसके बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर टीम के साथ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और उन्होंने शव को बाहर निकलवाया था. इसी घर से एक और बच्चे की इसी कुएं में डूबकर 3 माह पहले ही मौत हुई. पूरे मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं की दीवार बहुत अधिक ऊंची है. ऐसे में कोई बच्चा खेलते हुए उसमें गिर नहीं सकता. कहीं न कहीं इसके पीछे कोई साजिश है, जिसकी उचित जांच होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.