धनबाद: कोयलांचल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के दो ब्लॉक को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही अगले चार पांच दिनों में 500 बेड तैयार करने की योजना बनाई गई है.
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि इसे लेकर क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के दो ब्लॉक का निरीक्षण किया गया है, निरीक्षण के दौरान वहां के दो ब्लॉक को आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित करने के लिए योग्य पाया गया और उसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड हेल्थ सेंटर में 40 डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मियों के रहने की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है, निरीक्षण के दौरान जो कमियां सामने आई है उसे शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- DC ने PMCH का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि धनबाद में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 275 बैड तैयार हैं, जहां संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले चार-पांच दिनों में 500 बेड को तैयार करने की योजना बनाई है, इसलिए क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के दो ब्लॉक को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है.