धनबाद: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में निरसा थाना क्षेत्र के एमपीएल प्रभारी वसीम खान, सीएसआई संतोष कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. तीनों पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एमपीएल ओपी क्षेत्र के बरवाडीह गांव में पुलिस टीम निमाई सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस की गाड़ी देखते ही कुछ लोगों हमला कर दिया. लोगों ने ओपी प्रभारी वसीम खान को डंडे से पीटा. कुछ महिलाओं ने ओपी प्रभारी वसीम खान और सीएसआई संतोष कुमार को दांत से काटकर घायल कर दिया. महिलाओं के साथ-साथ गांव के दूसरे लोग भी इस हमले में शामिल थे. पुलिस सभी की पहचान कर रही है.
हमले में शामिल लोगों की पहचान कर रही पुलिस
पुलिस टीम पर हमले की जानकारी जैसे ही एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा को मिली तो वे भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. इसके अलावा जो भी इस हमले में शामिल थे, उनकी पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.