धनबाद, निरसा: धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के हांडी बस्ती में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान सोनारडंगाल निवासी अजय रविदास के रूप में की गई है. वह राजमिस्त्री का काम करता था.
चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटीः वहीं शव मिलने की बात इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. लोगों ने फौरन मामले की सूचना चिरकुंडा थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही चिरकुंडा पुलिस के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
मृतक की बहन ने हत्या का आरोप लगायाः मामले में मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि अजय रविदास राजमिस्त्री का काम करता था और रोज शराब पीता था. शराब के नशे में अक्सर उसका साथियों के साथ मारपीट होती थी. बहन ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. बहन ने आशंका जतायी है कि शराब पीने के दौरान फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और इसी क्रम में उसकी हत्या कर दी गई होगी.
अजय रविदास मंगलवार की शाम से था गायबः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजय रविदास मंगलवार की शाम से घर से गायब था. चिरकुंडा थाना के सहायक अवर निरीक्षक दीपक सोरेन ने बताया कि थाना प्रभारी को मिली सूचना पर घटनास्थल पहुंचा था. जहां खेत से अजय रविदास का शव बरामद हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर किसी ने फेंक दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. वैसे पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.